EPFO Subscribers New Update 2023 : पीएफ खाताधारकों को घर बैठे मिलेगी ई पासबुक फैसिलिटी,जानिए समूची प्रक्रिया….!

EPFO Subscribers New Update 2023 :- EPFO खाताधारको के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल के सामने आ रही है दरअसल मोदी सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक नई सुविधा देकर उनका मन मोहित कर लिया है। इस सुविधा का फायदा कर्मचारी घर बैठे उठा सकते हैं..चुकी केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव की ओर से किए गए ऐलान में या स्पष्ट किया गया है,कि अब पीएफ अकाउंट होल्डर से पासबुक के जरिए खाते को चेक कर पाएंगे…इसके लिए उन्हें अब ईपीएफओ की ब्रांच में चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं. सबसे फायदे की बात यह है कि इस सरकारी फैसले के बाद पीएफ खाताधारकों को घर बैठे अपने अकाउंट की डिटेल्स भी मिल जाएगी…तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…!

EPFO Subscribers New Update 2023

EPFO Subscribers New Update 2023

श्रम मंत्रालय की ओर से खाताधारकों को शुरू की गई नई योजना के तहत अब पीएफ अकाउंट होल्डर्स आराम से घर बैठे पासबुक के जरिए अपने खाते की समूची जानकारी प्राप्त कर सकते हैं..आपको बता दें कि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव मंगलवार को ई पासबुक का ऐलान करते हुए बताते हैं कि खाताधारक अपने अकाउंट का ग्राफिक्स डेटा बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं…बीते मंगलवार को ईपीएफओ ने ब्याज दरों में इजाफे का निर्णय लिया था.. जिसपर अब फैसला आना बाकी है…Read More :- Employees Old Pension Scheme: क्या बंद हो जाएगी पुरानी पेंशन योजना?कर्मचारियों को चौंकाने वाली खबर, OPS पर आयोग की बड़ी आपत्ति, देखें पूरी खबर!

14.86 सब्सक्राइबर्स का नाम जनवरी में हुआ Add

हाल ही में ईपीएफओ की ओर से प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2023 में कुल 14.86 लाख Subscribers का जुड़ाव रहा…इसके बाद कल की तारीख में समिति की बैठक के तहत श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कुल 63 रीजनल ऑफिस में क्रेज की सुविधा का भी अनावरण कर आम जनमानस को स्तब्ध कर दिया..इन सुविधाओं को उन जगहों पर शुरू किया गया है जहां 100 से अधिक कर्मचारी अपना रेन बसेरा बनाए हुए हैं..आपको बता दें कि मंत्री ने यूपी के प्रयागराज में ऑफिस के बिल्डिंग की आधारशिला भी कल ही रखी…Read More :- EPFO Latest Update: अगर किया है क्लेम, hi toh तो ऐसे चेक करें स्टेटस, बिलकुल आसान है तरीका।

ये रहा EPFO वाला E-Passbook चेक करने का तरीका !

  • ईपीएफओ के तहत की पासबुक चेक करने के लिए आवेदक सबसे पहले इपीएफ india.gov.in पर लॉगिन करें।
  • इसके पश्चात अपना UAN नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • तत्पश्चात ई पासबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको मांगी गई बाकी जानकारी दर्ज करनी है और नए पेज खुलने का वेट करना है।
  • इसके पश्चात अपना मेंबर आईडी ओपन कर ले।
  • इतना होने के बाद ही कुछ ही मिनटों के पश्चात आपकी अपनी ईपीएफ खाते की बैलेंस आप इजीली चेक कर सकते हैं। Read More :- PF trust Vs epfo 2023 : शादी के लिए बेहद आसानी से निकाल सकते हैं ईपीएफओ से पैसा, पढ़िए खबर….!

2022-23 के लिए ब्याज दरें हुई 8.15%

ईपीएफओ के बोर्ड CBT की ब्याज दरों की बात करें..तो यह 8.10% से बढ़कर 8.15% कर दिया गया है..हालांकि वित्तीय वर्ष दो हजार अट्ठारह उन्नीस के मुकाबले अभी ब्याज दर कम है..आपको बताते चलें कि उस वित्त वर्ष के दौरान इपीएफ सब्सक्राइब उसको पीएफ अकाउंट के माध्यम से 8.55% की ब्याज उपलब्ध करवाता था..पिछले वित्त वर्ष की बात की जाए,तो मोदी सरकार ने 40 साल में सबसे कम ब्याज देने का फैसला किया था..इससे पहले जहां ब्याज दर 8.5% मिल रहा था वही अब बढ़कर 8.25 से ऊपर चला गया है..Read More :- EPFO Interest Rate 28th Feb : अब ईपीएफओ बढ़ाकर देगा ब्याज ! CBT मीटिंग में इन 4 बिंदुओं पर होगा निर्णय…

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO Subscribers New Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !