EPFO Update 81k : दीपावली के बाद कर्मचारियों के लिए एक और तोहफा ! जल्द ही खाते में आयेंगे 81000 रूपए, पढ़िए खबर !

EPFO Update 81k :- नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी ! Employment Provident Fund Organization के वैसे सब्सक्राइबर्स जो अपने जमा राशि पर ब्याज के इंतजार में आस लगाए बैठे हैं, उनके खाते में जल्द ही 8.1% की दर से ₹81000 धमकने वाले हैं। मीडिया खबरों की मानें तो यह ब्याज का पैसा कर्मचारियों के खाते में 30 मार्च 2023 तक ट्रांसफर किया जा सकता है हालांकि इसे लेकर ईपीएफओ की ओर से आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है !

EPFO Update 81k

EPFO Update 81k
EPFO Update 81k

ईपीएफओ जल्दी केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में 8.1 फ़ीसदी के दर से ब्याज के पैसे भेजने की तैयारी में जुट गया है, इस हिसाब से अगर आपके खाते में 10,00,000 रुपए हैं तो ब्याज के नाम पर आपके खाते में ₹81000 ट्रांसफर किए जाएंगे. वहीं अगर आपके खाते में ₹500000 हैं, तो ब्याज के नाम पर आपके खाते में ₹40500 ट्रांसफर किए जा सकते हैं, साथ ही अगर आपके खाते में ₹100000 है तो आपके खाते में 8100 ब्याज के रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।EPFO Trending News 2022-23 : पीएफ अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर अब घर बैठे करवाएं चेंज, ये रहा तरीका !

मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें अपना पीएफ बैलेंस !

अगर आपका यूएन नंबर एक्टिवेट है तो आप अपने यूएन नंबर से लॉगिन करके अपने खाते का बैलेंस मात्र एक मिस कॉल मार कर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप ईपीएफओ की SMS (Short Message Service) के ज़रिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN लिख कर भेज सकते हैं. हाथी अपना पीएफ बैलेंस भी चेक कर सकते हैं. फाइनली अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011- 229014016 पर मिस्ड कॉल मारकर भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं !EPFO Rules 2022-23 : आ गया पेंशन स्कीम को लेकर नया रूल ! ये रहा नियम शर्तों की पूरी डिटेल !

ये रहा epfo ब्याज का गणित !

अब सरकारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज दर वित्त वर्ष 2021 22 के लिए 8.1 फ़ीसदी तय है उनको देखने और समझने के लिए पीएफ अकाउंट होल्डर्स के खाते में ब्याज की कितनी राशि आएगी साथ ही साथ उनके खाते में जमा रकम पर निर्भर करेगा. इसे आसान तरीके से ऐसे समझा जा सकता है, मान लीजिए आपके अकाउंट में ₹100000 जमा है तो इस लिहाज से 8.1 फ़ीसदी की दर से 81 सो रुपए सालाना ब्याज की रकम आपके खाते में ट्रांसफर की जाएगी. वहीं अगर आपके पीएफ खाते में जमा राशि ₹1000000 है तो जाहिर तौर पर ब्याज के रूप में ₹81000 आपके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.EPFO Rules 2022-23 : आ गया पेंशन स्कीम को लेकर नया रूल ! ये रहा नियम शर्तों की पूरी डिटेल !

उमंग ऐप के जरिए ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस !

अब आप उमंग एप से भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन है, तो उमंग एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए और लॉगिन होने के बाद ईपीएफओ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे, अब एंप्लॉय सेंट्रिक सर्विसेज का इंटरफेस आपको मेनुबार में दिखेगा, इस पर क्लिक करें। और इसके बाद view पासबुक पर क्लिक करके यूएएन और पासवर्ड दर्ज करें, और ये सब प्रक्रिया संपन्न करने के बाद आपका पीएफ बैलेंस आपकी आंखों के सामने होगा.EPFO 2022 : EPFO कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! क्योंकि मिनिमम पेंशन में होने जा रही है 9 गुना बढ़ोतरी, ये रहा डीटेल्स !

                 Sharing Is Love ❤️