EPS-95 Pension Increase Update : 300% तक बढ़ जाएगी पेंशन, जानें कैलकुलेशन !

EPS-95 Pension Increase Update :- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सब्सक्राइबर्स को सुप्रीम कोर्ट की ओर से जल्द ही राहत मिलने की गुंजाइश है.दरअसल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 58 लाख कर्मचारियों के कर्मचारी पेंशन योजना की पेंशन पर एक झटके में 300% की भारी बढ़ोतरी देखी जा सकती है.चुकी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अर्थात ईपीएफओ ने कर्मचारियों की पेंशन के लिए उनकी अधिकतम सैलरी ₹15000 तय की थी.ऐसे में कैलकुलेशन बेस्ड तरीके से बात करें.तो भले ही आपकी सैलरी ₹15000 से ज्यादा हो, लेकिन पेंशन की गणना अधिकतम ₹15000 के आधार पर ही की जाएगी. जानिए पूरी खबर विस्तार में….!

EPS-95 Pension Increase Update

EPS-95 Pension Increase Update

सुप्रीम कोर्ट का नया ऐलान ! जब से सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के संबंध में अपना फैसला सुनाया है.तब से कर्मचारियों की कमर टूट गई है.जी हां दोस्तों सुप्रीम कोर्ट कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की सैलेरी लिमिट को खत्म कर सकता है.दरअसल यह मामला विचाराधीन है,और इस पर लगातार सुनवाई की प्रक्रिया चल रही है.ऐसे में कर्मचारियों की कर्मचारी पेंशन योजना में पेंशन की गणना भी अंतिम वेतन यानी उच्च वेतन ब्रैकेट पर की जाएगी ! Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/epfo-whatsapp-helpline-services-2023/

मात्र 1 फैसला कई गुना बढ़ाएगा पेंशन !

दरअसल अब सुप्रीम कोर्ट ईपीएफओ के सैलरी सीमा को खत्म करने का ऐलान कर सकता है. यह मामला फिलहाल विचाराधीन है और लगातार इस पर सुनवाई की प्रक्रिया जारी है.क्योंकि कर्मचारियों की पेंशन की गणना आखरी सैलरी यानी हाई सैलेरी ब्रैकेट के आधार पर हो सकेगी.आपको बता दें कि पेंशन पाने के लिए 10 साल तक कर्मचारी भविष्य निधि में योगदान करना अनिवार्य माना गया है.वहीं 20 साल की सर्विस पूरी करने पर 2 साल का वेटेज अलग से दिया जाएगा.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/7th-cpc-da-hike-2022-23-3/

जानिए क्या है पूरा माजरा ?

ईपीएफओ के नए नियम के मुताबिक अगर कोई कर्मचारी 20 साल या उससे ज्यादा नौकरी करते हुए लगातार ईपीएफ में अंशदान करता है. तब उसके सेवा काल में 2 साल और जोड़ दिया जाता है.मान लीजिए आपने 33 साल पूरी नौकरी की तो आपके पेंशन की गणना 35 साल के आधार पर की जाएगी.ऐसे में उस कर्मचारी की सैलरी में 333% का इजाफा देखा जा सकता है.जिसकी जानकारी हम आपको दो एग्जांपल के थ्रू नीचे दिए देते हैं.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/da-hike-update-2023/

Example Number 1

अगर किसी एम्प्लाई की सैलरी (Basic Salary+DA) 20 हजार रुपए पर है. तब पेंशन के फॉर्मूले से गणना करने पर उसकी पेंशन 4000 रुपए बनेगी (20,000X14)/70= 4000 रुपए.इसी फार्मूले के आधार पर जितनी जिसके सैलरी उससे कई गुना ज्यादा पेंशन का लाभ उसे मिल सकेगा. ज़ाहिर तौर पर 300% का उछाल आना तय है.

Example Number 2

अगर किसी कर्मचारी की नौकरी 33 साल की बची हुई है,और उसकी बेसिक सैलरी ₹50000 के आसपास है.तो मौजूदा व्यवस्था के तहत पेंशन की गणना अधिकतम ₹15000 की सैलरी के आधार पर की जाएगी.इस प्रकार (फॉर्मूला: 33 साल+2= 35/70×15,000) के फॉर्मूले के तहत 7,500 रुपए ही पेंशन मिलती,लेकिन एक बार पेंशन सेलिंग हटने पर आखरी सैलरी के मद्देनजर पेंशन जोड़ने पर ₹25000 का पेंशन आपको प्राप्त हो सकेगा.जिसके लिए निर्धारित फार्मूला हम नीचे बता रहे हैं.(33 साल+2= 35/70×50,000= 25000 रुपए).Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/gratuity-and-pension-rule-2022/

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPS-95 Pension Increase Update के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !