EPS Formula Update 23 :- हेलो दोस्तों ! पेंशन की राशि को कर्मचारियों के कंट्रीब्यूशन के आधार पर एक फार्मूले के तहत तय की जाती है,चुकी प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के पास उनकी रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोविडेंट फंड होता है,इस प्रकार रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी को उसके एम्पलाई प्रोविडेंट फंड की पूरी राशि मिल जाती है साथ ही ईपीएस के तहत उनको पेंशन भी मिलने लगता है।
अब देखा जाए तो ईपीएफ और eps यह दोनों ही कर्मचारी के हित में अर्थात उसके कामकाजी जीवन में किए गए योगदान का एक हिस्सा होता है,अब ऐसे में ईपीएस के तहत न्यूनतम पेंशन ₹1000 तथा अधिकतम पेंशन ₹75 सौ रुपए मासिक पेंशन के रूप में प्राप्त होता है,ऐसे में आज हम आपको पेंशन का नया फार्मूला क्या है तथा रिटायरमेंट के बाद आप को कितनी पेंशन मिलेगी इन सब की जानकारी देने वाले हैं।
EPS Formula Update 23
अगर आपको ना मालूम हो तो हम बता दें,कि प्राइवेट सेक्टर में कार्य करने वाले कर्मचारियों को ईपीएफओ कई प्रकार की सुविधाएं देता है,जैसे कि ईपीएस ईपीएफओ की ओर से चलाई जाने वाली एक पेंशन स्कीम है,जिसके तहत हर महीने पीएफ खाते में कर्मचारी की बेसिक सैलरी तथा डीए का 12% जमा किया जाता है,साथ ही इंप्लॉयड का योगदान भी इतना ही होता है,बता दे कि इसमें से 8.33% की राशि कर्मचारी के पेंशन फंड में जाती है, और बाकी 3.67% की राशि ही पीएफ खाते में जमा होती है, चुकी 58 साल की उम्र के बाद कर्मचारियों के पीएफ खाते में जमा रकम उनको एक साथ दे दी जाती है,लेकिन उसकी पीएफ की राशि उनके कंट्रीब्यूशन के आधार पर एक फार्मूले के तहत तय की जाती है,आइए आपको उस फार्मूले तथा कैलकुलेशन से अवगत कराएं !EPFO New Initiative : 50 की उम्र वाले ध्यान से सुन ले ! बता दिया कैसे उठाएं eps-95 का लाभ, पढ़िए खबर !
ये रहा पेंशन वाला फार्मूला !
चलिए अब आपको पेंशन वाले फार्मूले से अवगत करा दिया जाए ! चुकीं रिटायरमेंट के बाद आप को कितनी पेंशन मिलेगी, वह इस बात से तय होगी कि कर्मचारी का मासिक वेतन नौकरी खत्म होने से ठीक पहले क्या था,जैसे कि कर्मचारी का मासिक वेतन = पेंशन योग्य वेतन X पेंशन योग्य सेवा /70.तत्कालिक नियम के अनुसार किसी भी कर्मचारी की सैलरी का 8.33% हिस्सा उसके पेंशन खाते में जमा होता है।ऐसे में अगर किसी व्यक्ति की सैलरी 15000 रुपए है तो 15000 X 8.33 /100 = 1250 रुपए हर महीने उसके पेंशन खाते मे टपकेंगे.EPS Pension Hike Alert : ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को मिल गई हरी झंडी ! एक झटके में 333% बढ़ गई पेंशन, पढ़िए खबर !
पेंशन के फार्मूले के आधार पर ऐसे होगा कैलकुलेशन !
अब जब बात पेंशन के फार्मूले के आधार पर कैलकुलेशन करने की आए तो मान लीजिए अगर किसी की मंथली सैलरी ₹15000 है तो नौकरी की अवधि अगर 20 साल मान ली जाए तो 15000 गुना 20 बटा 70 = 4286 रुपए आपकी मासिक पेंशन होगी. साथ ही अगर 15 हजार की लिमिट हट जाती है और आपकी सैलरी 30 हजार है तो आपको फॉर्मूले के हिसाब से जो पेंशन मिलेगी वो ये होगी. (30,000 X 30)/70 = 12,857.EPS Alert: सरकार ने कर्मचारियों को दी चेतावनी, दोषी पाने पर नहीं मिलेगी पेंशन और ग्रेच्युटी।
ये रहा पेंशन से संबंधित कुछ जरूरी नियम !
- पेंशन पाने वाले सदस्य को कम से कम ईपीएफ मेंबर जरूर होना चाहिए !
- साथ ही कम से कम रेगुलर 10 साल तक नौकरी में रहना जरूरी !
- तथा 58 साल के होने पर मिलती है पेंशन !
- 50 साल के बाद और 58 की उम्र से पहले भी पेंशन लेने का विकल्प !
- फॉर्म 10D भरना अनिवार्य !
- कर्मचारी की मौत होने पर परिवार को मिलती है पेंशन !
- अगर सर्विस हिस्ट्री 10 साल से कम है तो उन्हें 58 साल की आयु में पेंशन अमाउंट निकालने का ऑप्शन मिलेगा !PF withdrawal limit 2022:-अब EPF अकाउंट से विड्रॉल के लिए जरूरी है डेट ऑफ बर्थ (DoB)? गलत है तो ऑनलाइन करें करेक्ट, फॉलो करें STEPS
Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही फाइनेंस से संबंधित ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए हमारी वेबसाइट को लगातार विजिट करते रहें, और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए लिखना ना भूलें.धन्यवाद !