FD Interest Rate Hike 2022:- क्या आप इस उधेड़ बुन में लगे हुए हैं कि Will bank FD rates increase in 2022 ? जी हां अभी अभी 19 अगस्त को देश के प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बैंकों ने FD पर ब्याज को बढ़ाने का ऐलान किया हैं. बता दें कि ICICI जैसे Bank ने भी Fixed Deposit पर एक बार फिर ब्याज दर बढ़ा दिया है. आईए जानें नए रेट के बारे में !
FD Interest Rate Hike 2022
fd interest rates icici bank:-दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद से ही बैंक लगातार फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (FD Rate Hike) में बढ़ोतरी कर रहे हैं. हालाकि अब ब्याज में इजाफा करने वाले बैंकों की लिस्ट में देश का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक आईसीआईसीआई (ICICI Bank) का नाम भी शुमार हो चुका है.
बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक ने एक साल से लेकर दस साल तक की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी (ICICI Bank FD Rate) की ब्याज दरों में वृद्धि है.साथ हि ICICI Bank की FD पर नई दरें 2 करोड़ रुपये से अधिक और 5 करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर लागू होंगी.
बैंक वेबसाईट पर मिली जानकारी के मुताबिक अब घरेलू, एनआरओ (NRO) और एनआरआई (NRI) जमा के लिए बैंक ने ब्याज दरों (FD Interest Rate Hike) में वृद्धि की हैं.
Bank Hikes Interest Rates : अब इस बैंक बढ़ाई Fixed Deposit पर ब्याज दरें बढ़ाईं
ICICI ने इन सभी FD पर बढ़ाई ब्याज की दर
icici bank fd calculator:– चुकी ICICI(Industrial Credit and Investment Corporation of India) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट से यह ऐलान किया है कि सीनियर सिटिजन(Senior Citizen) के लिए एफडी के ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं होगा, उल्टा उनको 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज मिलना शुरू हो चुका हैं.
ICICI Interest Rate Highlights
Tenor | Regular Customer (Below Rs 2 crore) | Senior citizen (Below Rs 2 crore) |
7 days to 14 days | 2.75% | 3.25% |
15 days to 29 days | 2.75% | 3.25% |
30 days to 45 days | 3.25% | 3.75% |
46 days to 60 days | 3.25% | 3.75% |
61 days to 90 days | 3.25% | 3.75% |
91 days to 120 days | 3.75% | 4.25% |
121 days to 150 days | 3.75% | 4.25% |
151 days to 184 days | 3.75% | 4.25% |
185 days to 210 days | 4.65% | 5.15% |
211 days to 270 days | 4.65% | 5.15% |
271 days to 289 days | 4.65% | 5.15% |
290 days to less than 1 year | 4.65% | 5.15% |
कोटक बैंक एफडी रेट(Kotak Bank FD Rate)
fd interest rate hike fixed deposit calculator:– अब देखा जाए तो कोटक महिंद्रा बैंक ने FD पर अपनी ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत का इज़ाफा किया है. बता दें कि बैंक में अब (390 से तीन साल) तक की एफडी पर अब 5.90 प्रतिशत ब्याज मिलेगा,जो पहले 5.85 प्रतिशत था. साथ ही बैंक ने अपने रेकरिंग डिपॉजिट (RD) की दरों में भी इजाफा किया है.6 महीने की अवधि के लिए रेकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दरें 0.25 प्रतिशत तक बढ़ी हैं.
Note:-कोटक महिंद्रा बैंक ने तीन साल से 10 साल की अवधि के लिए जमा की गई राशि पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.अतः इसके लिए ब्याज दर 5.90 प्रतिशत ही रहेगा.
येस बैंक फिक्स डिपोजिट रेट(YES FD Rates)
What is the FD rates in YES Bank:- कोटक बैंक जैसे ही येस बैंक(YES FD Rates) ने भी अपने 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा किया है.बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 19 अगस्त से लागू हैं.बता दें कि बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि के लिए एफडी ऑफर करता है, जिसमें कस्टमर्स को 3 फीसदी से लेकर 6.75 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है. वहीं सीनियर सिटीजन को 0.5 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है.
दरअसल Yes Bank की नई दरें 10 अगस्त 2022 से लागू हो गई हैं. चुकी Yes Bank बैंक ने ब्याज 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर बढ़ाया है.
YES 🏦 की नई रेट
fd interest rates YES Bank:– बैंक अब 7 से 14 दिनों तक की FD पर 3.50 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है.46 से 90 दिनो में मैच्योर होने वाली FDपर 4.10 प्रतिशत की ब्याज मिल रहा है. 3 से 6 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर 4.75 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है.यस बैंक अब एक साल से 18 महीने के दौरान मैच्योर होने वाली जमाओं पर 6.25 प्रतिशत की ब्याज दर देगा. बैंक द्वारा 18 महीने से अधिक लेकिन 3 साल से कम तथा 3 साल से अधिक लेकिन 10 साल से कम की FD पर ब्याज बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दिया है.
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि FD Interest Rate Hike 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी.ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है.धन्यवाद !