FD Premature Withdrawal: क्या आप भी मैच्योरिटी से पहले तोड़ना चाहते हैं फिक्स डिपाजिट, जान लीजिए पेनल्टी सहित सारे नियम।

FD Premature Withdrawal: फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे सेफ इन्वेस्टमेंट स्कीम में से एक माना जाता है यदि आप एफडी में निवेश करते हैं तो आपका इन्वेस्टमेंट का पैसा एक समय अवधि के लिए लॉक हो जाता है इन्वेस्टमेंट का पैसा और पीरियड आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं लेकिन आप समय अवधि से पहले पैसे को नहीं निकाल सकते हैं यदि आप मैच्योरिटी समय अवधि से पहले पैसा निकालते हैं तो आपको भारी पेनल्टी देनी पड़ सकती है।

FD Premature Withdrawal

PNB FD Rate: पीएनबी नेशनल बैंक द्वारा बढ़ाई गई ब्याज की दरें, जानिए लेटेस्ट अपडेट

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)

Fixed Deposit: फिक्स्ड डिपॉजिट आज इन्वेस्टमेंट के दौर में सबसे ज्यादा उपयोग में ली जाने वाली स्कीम है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति एक समय अंतराल के लिए अपना पैसा सुरक्षित रख सकता है व अच्छी ब्याज दर पा सकता है लेकिन आप समय अवधि से पहले पैसा नहीं प्राप्त कर सकेंगे यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको पेनल्टी देनी पड़ सकती है ऐसे में आप को मेट्यूरिटी अवधि से पहले पैसा निकालने से बचना चाहिए।

Post Office Scheme 2022 : सिर्फ 5 साल में 6.50 लाख रुपये मिलेगा ब्याज, FD या NSC से ज्यादा फायदा है इसमें

मैच्योरिटी से पहले एफडी तुड़वाना (FD Breakdown)

FD Breakdown: बैंक आपको एफडी देते समय प्रीमेच्योर विड्रोल का ऑप्शन देता है जिसके अंतर्गत आप तय समय अवधि पूरी होने से पहले भी पैसा निकाल सकते हैं हालांकि इसके अंतर्गत भी आपको डिपाजिट एक्सपायर होने से पहले पैसा निकालना होता है लेकिन ऐसा करने के लिए भी आपको पेनल्टी देनी पड़ती है।

Fixed Deposit : बुजुर्गों के लिए वरदान बना FD, ये बैंक ग्राहकों को 8.15 प्रतिशत दे रहे हैं ब्याज

जुर्माने के नियम (Rules)

FD Rules: यदि आप भी किसी भी बैंक के द्वारा ली गई एफडी को मैच्योरिटी समय से पहले तुड़वाना चाहते हैं तो आपको बैंक की शर्तों के अनुसार जुर्माना देना होता है आमतौर पर यह ब्याज दर का 0.5% से लेकर 1% तक होता है हालांकि यह जुर्माना आपके ब्याज के पैसों से लिया जाता है।

Fixed Deposit : इन बैंकों में FD पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, मिलेगा 6.5 प्रतिशत तक रिटर्न

बैंकों की पेनल्टी दरें (bank penalty)

FD Premature Withdrawal: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 500000 तक के डिपॉजिट पर 0.5% पेनल्टी ली जाती है वहीं 5 लाख से ऊपर के डिपॉजिट पर 1% पेनल्टी लगती है हालांकि यदि डिपाजिट 7 दिनों के अंदर हुआ है तो कोई पेनल्टी नहीं देनी होती है। वही एचडीएफसी बैंक की बात करें तो इसमें 1% पेनल्टी लगाई जाती है जबकि 7 से 14 दिनों के समय में कोई पेनल्टी नहीं लगती है इसके अंतर्गत यदि आपका अकाउंट 5 करोड रुपए हैं तो आपको 0.5% जुर्माना देना होगा इसके लिए आपकी मैच्योरिटी अवधि 1 साल से कम होना आवश्यक है।