Fitment Factor : केंद्र सरकार (Central Government) अपने कर्मचारियों (Employees) के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ उनके फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) में भी बढ़ोतरी कर सकती है। क्योंकि कर्मचारी काफी लंबे समय से महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़ोतरी तथा फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं।
फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की हो रही है मांग
केंद्र सरकार के कर्मचारी लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी करने की सरकार से मांग कर रहे हैं। वैसे अभी तक इसको लेकर सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। कर्मचारियों की इस मांग को लेकर यदि सरकार कोई निर्णय लेती है तो कर्मचारियों के खाते में जबरदस्त सैलरी आएगी। पहले फिटमेंट फैक्टर को 3 करने की बात हुई थी लेकिन कर्मचारियों ने इसे 3.68 करने की मांग की है।
फिलहाल में सरकार इस पर विचार विचार कर रही है। क्योंकि फिटमेंट फैक्टर के आधार पर ही कर्मचारियों को सैलरी दी जाती है। यदि सरकार ये महत्वपूर्ण फैसला करती है तो कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18000 रूपए से बढ़कर सीधे 26000 रूपए तक पहुंच जाएगी। इस तरह से कर्मचारियों को इसका जबर दस्त फायदा होगा।
कर्मचारियों की सैलरी पर पड़ेगा असर
इससे पहले वर्ष 2017 में सरकार ने एंट्री लेवल बेसिक पे 7000 रूपए प्रति माह से बढ़ाकर 18000 रूपए कर दिया था। आइए समझते हैं कि यदि सरकार ने कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की तो कर्मचारियों की सैलरी पर क्या असर देखने को मिलेगा।
7th Pay Commission : इस दिन सरकार महंगाई भत्ते में करेगी बढ़ोतरी, आ गया बड़ा अपडेट
इतने रूपए की होगी बढ़ोतरी
कर्मचारियों को फिलहाल 2.57 फीसदी के आधार पर फिटमेंट फैक्टर के तहत सैलरी मिल रही है। अब इसको बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत करने की तैयारी की जा रही है। यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 8000 रूपए की बढ़ोतरी हो जाएगी। अर्थात् जिन कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18000 रूपए है वो सीधे बढ़कर 26000 रूपए हो जाएगा।
खाते में आएगा जबरदस्त पैसा
यदि आपका न्यूनतम वेतन 18000 रूपए है तो भत्तों को हटाकर आपको 2.57 फिटमेंट फैक्टर के मुताबिक 46260 रूपए प्राप्त होंगे। जब फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 कर दिया जाएगा तब आपकी सैलरी 95680 रूपए हो जाएगी। इस प्रकार देखा जाए तो बहुत जल्द केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में जबरदस्त पैसा आने वाला है।
7th Pay Commission : सरकार ने बढ़ा दिया इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, 4 फीसदी बढ़ोतरी पर लगी मुहर
वहीं कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी 4 फीसदी तक बढ़ोतरी करने की बात हो रही है। यदि ऐसा होता है तो उन्हें 34 फीसदी से बढ़ाकर सीधे 38 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिलने लगेगा। ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर के महीने तक कर्मचारियों को अच्छी खबर मिल सकती है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होगी।
विगत लंबे समय से AICPI Index के आंकड़ों में अच्छी वृद्धि देखने को मिल रही है। जिससे कि ये आशंका जताई जा रही है कि सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4 फीसदी तक बढ़ा सकती है। इस बार जून के महीने तक AICPI Index का आंकड़ा 129.2 पर पहुंच गया है।