Central Government News 2022 :जिन लाभार्थियों को 80 करोड़ का राशन दिया गया उनके लिए आदर्श सूचना है।दरअसल, सरकार जल्द ही लाभार्थियों को सटीक जानकारी दे सकती है।महंगाई की मार झेल रहे हालात के लिए सरकार पहले ही राशन योजना(RASHAN YOJNAA) को सितंबर तक बढ़ा चुकी है।अब इसके बाद सरकार फिर से इस योजना को लेकर बड़े बयान की तैयारी कर रही है।सरकार इस योजना को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है।
केंद्र सरकार ले सकती है बड़ा फैसला (Big Decision by Central Government )
Big Decision by Central Government: केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान भयानक हालात से राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना(PMGKY) शुरू की थी।यह योजना इस साल मार्च में छह महीने के लिए लंबी हो गई, अब इसकी कट-ऑफ तारीख 30 सितंबर है।लेकिन इस समय अमेरिका में महंगाई का कोहराम है और इस समय महंगाई अपने चरम स्तर पर है।इनमें से किसी एक स्थिति में सरकार इस हालात को राहत देने के अलावा इस योजना को भी ले सकती है।अगर सरकार यह फैसला लेती है तो 80 करोड़ से अधिक लाभार्थी एक साथ लाभान्वित होंगे।
क्या कहते हैं प्राप्त तथ्य ? (By Sources )
Sources; विभाग से संबंधित अधिकारियों से प्राप्त तथ्यों के अनुसार, यह क्षेत्र अभी नहीं बल्कि महामारी से उभरा है और समस्याएं रूस-यूक्रेन से शुरू हुई हैं।इस तरह की स्थिति में सरकार गरीबों को राहत देने के लिए अन्य तीन से छह महीने के लिए राशन योजना का विस्तार कर सकती है।अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सेक्टर की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना (Food Security Scheme) है, जिसके लिए सरकार के पास पर्याप्त अनाज है।वहीं, किसी अन्य विश्वसनीय ने कहा कि गरीबों की मदद के लिए बजट की कमी नहीं होगी।अगर इस योजना को एक चौथाई तक बढ़ाया जाता है, तो सरकार को इसके लिए 40000 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।इस योजना में अधिकारियों का उपयोग करने के लिए अब तक 3.40 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
80 करोड़ लोगो को होगा लाभ (80 crore will take Benefits)
80 crore will take Benefits: मीडिया की फाइल के मुताबिक इस विभाग से जुड़े अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार इस योजना को आगे बढ़ाने की घोषणा कर सकती है.
अधिकारियों के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार, महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के माध्यम से शुरू हुई समस्याओं से अभी तक उबरा नहीं जा सका है।इनमें से एक स्थिति में गरीबों को इलाज मुहैया कराने के लिए बिना राशन की राशन योजना को भी 3 से 6 महीने के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है।
PMGKY के बारे में (About PMGKY)
PMGKY 2022: अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अबतक का सबसे बड़ा खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम है, जिसमें सरकार के पास खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार है।
अधिकारियों के मुताबिक सरकार ने इन दिनों स्टॉक(Stock) की स्थिति की भी समीक्षा की थी।यानी अधिकारियों की माने तो सरकार सितंबर के बाद से बिना राशन योजना को आगे बढ़ा सकती है।
Vidhwa Pension Yojna : अब हर महीने महिलाओं को 2250 रूपए मिलेगी पेंशन, देखें डिटेल