Free Silai Machine Yojna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्तमान में ऐसी कई योजनाओं (Scheme) का संचालन किया है जिससे कि देश के आर्थिक रूप से कमजोर तथा गरीब लोगों को काफी राहत मिल रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की महिलाओं को भी ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया है। जिसमें फ्री सिलाई मशीन योजना भी शामिल है।
फ्री सिलाई मशीन योजना के माध्यम से जरूरतमंद तथा आर्थिक तंगी की मार झेल रही महिलाओं को घर बैठे रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इस योजना का लाभ लेते हुए महिलाएं जहां एक तरफ अपना अच्छा खासा रोजगार चला रही हैं तो वहीं अपने परिवार का भी भरण पोषण कर रही हैं। खुशी की बात ये है कि इस योजना का संचालन देश के सभी राज्यों में किया जा रहा है।
फ्री सिलाई मशीन योजना का मुख्य उद्देश्य देश की गरीब तथा बेसहारा महिलाओं को लाभान्वित करना है। जिससे कि वो अपना रोजगार बेहतर ढंग से संचालित कर सकें तथा परिवार को आसानी से सुविधाएं उपलब्ध करवा सकें। सबसे दिलचस्प बात ये है कि फ्री सिलाई मशीन योजना के जरिए महिलाओं को घर बैठे रोजगार का अवसर प्राप्त होता है। उन्हें कहीं दूसरी जगह पलायन करने की आवश्यकता नहीं होती है।
फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत भारत सरकार ने यह घोषणा की है कि देश के सभी राज्यों में 5000 से अधिक सिलाई मशीन का वितरण किया जाएगा। सरकार के द्वारा यह सिलाई मशीन आर्थिक रूप से कमजोर तथा गरीब महिलाओं के बीच मुफ्त में वितरित की जाएगी। इस योजना का संचालन केंद्र सरकार की देख-रेख में किया जाता है।
योजना से मिलने वाला लाभ
- फ्री सिलाई मशीन योजना 2022 के तहत देश की श्रमिक और बेसहारा महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी।
- सिलाई मशीन का वितरण केंद्र सरकार की देख-रेख में किया जाएगा।
- सिलाई मशीन प्राप्त करने के लिए महिलाओं को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है।
- फ्री सिलाई मशीन योजना के माध्यम से देश की बेसहारा महिलाओं को एक अच्छे रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।
- फ्री सिलाई मशीन योजना के माध्यम से महिलाएं घर बैठे ही एक अच्छा रोजगार शुरू कर सकती हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक पात्रता
- फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ लेने की इच्छुक महिला भारत देश की निवासी हो।
- महिला के पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- आवेदन करने वाली सभी महिलाओं की उम्र 20 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
- ऐसी महिलाएं जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक है उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- इस योजना का लाभ लेने की इच्छुक महिलाओं के पति की सालाना आय 12000 रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- यदि आवेदन करने वाली महिला एक श्रमिक, बेरोजगार तथा बेसहारा है तभी उसको फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ मिल सकेगा।
- विधवा तथा विकलांग महिलाएं भी आवेदन करके इस योजना का भरपूर लाभ ले सकती हैं।
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक महिला का पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र (यदि महिला विकलांग है तो)
- निराश्रित विधवा प्रमाण पत्र (यदि महिला विधवा है तो)
- मोबाइल नंबर
- आवेदक महिला का सामुदायिक प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
ऐसे करें आवेदन
जो महिलाएं इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं वो नीचे जारी किए गए निर्देशों के पालन करके अपना आवेदन कर सकती हैं।
- महिलाओं को सबसे पहले फ्री सिलाई मशीन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा।
- ऑसम पिच पर दी गई लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भरें।
- आवेदन फॉर्म में सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करें।
- अब फॉर्म को आधिकारिक कार्यालय में जमा करें।
- आवेदन फॉर्म का सत्यापन होने के बाद यदि सभी जानकारी सही मिली तो आपको सरकार फ्री सिलाई मशीन प्रदान करेगी।