Govt Job: कोई भी जॉब बड़ी मुश्किल से मिलता है। इसी कारण कोई भी व्यक्ति जॉब नहीं खोना चाहता। लेकिन कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि जॉब चला जाता है। ज्यादातर लोग यह तो बता सकते हैं कि नौकरी कैसे हासिल की जाए मगर यह सुनना बड़ा हास्यास्पद लगता है कि नौकरी कैसे खोई जाए। अगर आप जान जाते हैं कि कैसा काम करने पर जॉब जा सकता है तो सावधान रहेंगे और आपका इससे बचाव होगा। इस तरह व्यवहार में बदलाव कर समय रहते सही कदम उठा सकते हैं।
PM Kisan Yojana: किसानों को जल मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, नए साल में मिलेगा तेहर्वी किस्त का लाभ।
छुट्टियों के बारे में साफ बातचीत
अपने इंप्लॉयर से बातचीत के बीच ही साफ कर लेना चाहिए कि उससे उसे क्या फायदे मिलेंगे। सैलरी हाइक से लेकर छुट्टियों के हिसाब किताब तक। अगर ऐसा नहीं किया तो आगे दिक्कतें आ सकती हैं। अगर पहली नौकरी ज्वॉइन कर रहे हैं, तो सबकुछ सीख जाएंगे। पर अनुभव के साथ कहीं जा रहे हैं तो ऑफर लेटर में नोटिस पीरियड की बात पर ध्यान जरुर दें। कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट कभी भी खत्म करने की बात होगी, तो खतरा है। हमेशा ये बात लेकर चलें कि कंपनी को आपको हटाना है तो उसे नोटिस देना होगा। कुछ सप्ताह का समय मिलेगा, ताकि आप नई नौकरी ढूंढ सकें।
Free Ration Yojana Today Update : 80 करोड़ लाभार्थियों के लिए मोदी जी का बड़ा ऐलान,पढ़िए खबर !
काम के समय को लेकर लचीलापन
आपको पता है कि आप किस समय में ज्यादा बेहतर काम कर पाते हैं। आपको पता है कि आप सुबह ज्यादा काम कर सकते हैं या रात में। ऐसे में अपने काम के बेहतर समय को भी साझा करें। अगर ऑफिस टाइमिंग फ्लेक्सिबल है, तो बेहतर है। पता चले कि आप सुबह काम कर सकने में सक्षम हैं, पर आपकी ड्यूटी शाम के समय लगा दी जाए, जब आप थके हारे हों। ऐसे में आप मानसिक और शारीरिक दोनों ही तरह से परेशान हो सकते हैं।
पद में बढ़ोतरी
किसी पुरानी नौकरी को छोड़कर नई नौकरी ज्वॉइन करते समय पद में बढ़ोतरी की बातें जरूर करें। ताकि और ज्यादा बेहतर तरीके से आप काम कर सकें। नई नौकरी ज्वॉइन करने से पहले देख लें कि आपको किस ऑफिस में बैठना है। कहीं ऐसा न हो कि आप अहमदाबाद के लिए अप्लाई कर रहे हों, और आपको राजकोट भेज दिया जाए। ऐसे में ऑफिस स्पेस के बारे में पहले ही क्लियर कर लें।
ट्रांसपोर्ट अलाउंस
आप ऑफिस आने के समय या ऑफिस के काम से बाहर जा रहे हैं, तो खर्च कौन देगा। इस बात का साफ उल्लेख ऑफर लेटर में होना चाहिए। वर्ना ऑफिस के काम के लिए पैसे जेब से लगाने पड़ जाएंगे। ऑफर लेटर प्राप्त करने से पहले इस बात पर चर्चा कर लें कि नई तरह की ट्रेनिंग या ट्यूशन पर आने वाले खर्च को कंपनी उठाएगी। वर्ना ज्यादा नुकसान भी हो सकता है। बहरहाल, आखिर मे सैलरी को लेकर तो चर्चा करें ही, क्योंकि अंतिम सत्य वही है।