HBA Interest Rate 2023-24 : केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा ‘मानसून गिफ्ट’ 31 जुलाई को होगा फाइनल….!

HBA Interest Rate 2023-24 :- अब तक केंद्रीय कर्मचारियों को 42% के हिसाब से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा था. निश्चित तौर पर 1 जुलाई 2023 को मिलने वाले DA का AICPI Index Number 31 जुलाई को आएगा. निश्चित तौर पर यह महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन के लिए एक फाइनल नंबर हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाउस बिल्डिंग एडवांस के सुविधा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलती रहेगी. जिसके तहत केंद्रीय कर्मचारी कम ब्याज दर पर एडवांस पैसे ले सकते हैं. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर बिना लाग लपेट के…!

HBA Interest Rate 2023-24

HBA Interest Rate 2023-24

दरअसल केंद्र सरकार ने डिफेंस सेक्टर के कुछ कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. ऐसे में भारतीय सेना नौसेना और वायु सेना के रक्षा सेवा कार्मिक अब हाउस बिल्डिंग एडवांस के लिए पात्र माने जाएंगे. अगर फाइनेंसियल एक्सप्रेस की खबर का हवाला दे दो सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों और अन्य प्रासंगिक कारकों पर विचार करने के दरमियान HBA की मौजूदा योजना को और उदार बनाया गया है. इस संबंध में नोटिफिकेशन की प्रक्रिया का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. Read More :- EPFO: ईपीएफओ द्वारा कर्मचारियों को बड़ी सौगात, घर बैठे मिलेगा लाखों रुपए की इंश्योरेंस.

जानिए क्या हैं लिमिट – HBA Service !

नए घर के फ्लैट की खरीद से लेकर निर्माण की स्थिति में कर्मचारियों को 34 महीने का मूल वेतन अधिकतम ₹700000 तक मिल सकेगा. यह घर/फ्लैट की लागत या Re-Payment क्षमता के अनुसार रकम अदा किया जाएगा.

ऐसे होगा घर का विस्तार :- इसके लिए केंद्रीय कर्मचारियों के 34 महीने के मूल वेतन के आधार पर आकलन किया जाएगा जो अधिकतम ₹600000 या विस्तार की लागत के बराबर हो सकता है.

घरवाले लागत की लिमिट :- बनाए जाने खरीदे जाने पर घर की लागत कर्मचारी की मूल वेतन के 140 गुने से अधिक नहीं होनी चाहिए. ऐसे में अधिकतम ₹600000 तक भरे जाएंगे. Read More :- EPFO Update 2022-23 :Alert ! जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, एक क्लिक में ऐसे जमा करें।

जानिए कैसे होगा पेमेंट ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि तैयार घर की खरीद के लिए एडवांस रकम का भुगतान एकमुश्त कर दिया जाएगा. नए फ्लैट की खरीद निर्माण से लेकर एडवांस का भुगतान तक विभाग प्रमुख के विवेक पर एकमुस्त या सुविधाजनक किस्तों में अदा किया जा सकता है. वित्तीय वर्ष 2017-18 से आगे के लिए हाउसिंग बिल्डिंग एडवांस पर ब्याज दर 8.50% अदा किया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाउस बिल्डिंग एडवांस की सुविधा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलती है रहेगी. इसके लिए कर्मचारी कम ब्याज पर एडवांस पैसे ले सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों पर खरा उतरना भी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है.Read More :- CG Pension Scheme Update 2023 : छत्तीसगढ़ पेंशन योजना 2023 |रजिस्ट्रेशन| ऑनलाइन आवेदन फॉर्म,ये रहा तरीका…!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने HBA Interest Rate 2023-24 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !