Increment Update 15th June : कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी ! प्रमोशन के लिए पूरी करनी होगी ये शर्त,पढ़िए खबर….!

Increment Update 15th June :- कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है.. दरअसल एक बार फिर से कर्मचारियों को महत्वपूर्ण लाभ दिया गया है…अगर बात करें तो 15 जून तक कर्मचारियों की समूची प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं..ऐसे में कर्मचारियों को प्रमोशन सहित इंक्रीमेंट का लाभ तो मिलेगा ही..उन्हें राहत देते हुए तारीखों में भी विस्तार कर दिया जाएगा..ऐसे में वित्त मंत्रालय के द्वारा आदेश या जारी किया गया है..कि अगर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो..कर्मचारियों के वेतन वृद्धि सहित उनके प्रमोशन का लाभ उन तक नहीं पहुंच सकेगा..ऐसे में चलिए जानकारी का सिलसिला शुरू करते हैं…बिंदुवार तरीके से….!

Increment Update 15th June

Increment Update 15th June

हाल ही में सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला प्रमोशन की स्थिति पर केंद्र सरकार ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है…सरकार के मुताबिक 2 जनवरी से 30 जून के बीच अगर किसी सरकारी कर्मचारी को प्रमोशन मिला है..तो उसे पहला इंक्रीमेंट 1 जनवरी से मिलेगा..अर्थात कर्मचारियों जनवरी से लेकर 30 जून के बीच प्रमोशन इंक्रीमेंट की तारीख 1 जुलाई कर देगा..तो उसे नहीं माना जाएगा..हालिया विद मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने साफ किया कि ऐसी तारीखों में प्रमोशन पर अगला इंक्रीमेंट 1 जनवरी को मिल सकता है…!Read More :- EPFO WhatsApp Helpline Services 2023 : व्हाट्सएप हेल्पलाइन सेवा का फटाफट उठाएं फायदा, जानिए कैसे…?

जानिए क्या है आदेश में खास बात ?

दरअसल सरकारी विभाग के एक स्टैंडइटिस डिपार्टमेंट ने 28 नवंबर 2019 को इस संबंध में आदेश जारी किया था..अर्थात जारी आदेश के मुताबिक अगर कोई कर्मचारी प्रमोशन की तरह तारीख से पहले प्रमोशन पाता है..तो उसे इंक्रीमेंट 6 महीने की सर्विस पूरी होने के ठीक बाद 8 जनवरी या 1 जुलाई की तारीख से पहले पहल मिल जाएगी..

चुकीं ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी तिवारी ने बताया..कि अफसरों को डीओपी यदि डेट ऑफ प्रमोशन और DNI में कोई एक विकल्प का चुनाव करना होगा..वैसे तो यह एक रेगुलर प्रक्रिया है,लेकिन जिन अफसरों को 2 जनवरी से 30 जून के बीच प्रमोशन मिला है..उन्हें छ माह की सर्विस पूरी करने के बाद ही मिल पाएगा..Read More :- Budget 2023 Update : EPFO से पैसे निकालने पर बदल गया टैक्स का नियम, तत्कालिक बजट में हुआ बड़ा ऐलान….!

15 जून तक प्रक्रिया पूरा करने के जारी हो गए निर्देश !

जी हां दोस्तों सीबीएसई के पदाधिकारियों को एपीआर लिखने के लिए 15 जून तक प्रक्रिया को ठीक से पूरा करना होगा..चुकी 9 अप्रैल 2019 से लेकर 27 सितंबर 2022 और 9 मार्च 2023 को इस संबंध में कार्यालय ज्ञापन जारी कर दिया गया था..अब यह निर्णय लिया गया..कि वर्ष 2021 बारिश हेतु सीपीएसपी के सिर्फ प्रबंधन पदाधिकारी के लिए एपीआर लिखने की समय सीमा को आगे बढ़ाया जा रहा है..ऐसे में माना यह जा रहा है कि गतिविधि की प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी..वही 15 जून तक प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है..Read More :- Employees Old Pension Scheme: क्या बंद हो जाएगी पुरानी पेंशन योजना?कर्मचारियों को चौंकाने वाली खबर, OPS पर आयोग की बड़ी आपत्ति, देखें पूरी खबर!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Increment Update 15th June के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !Read More :-EPFO Withdrawal Rules 2023 : पीएफ अकाउंट होल्डर शादी के लिए आसानी से निकाल सकते हैं पैसा,7 मामलों पर बनेगी बात…!