Indian Railways New Rule 2022 : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी ! सस्ते में करे थर्ड एसी में सफ़र,जानिए वजह !!

Indian Railways New Rule 2022 :- अब देखा जाए तो रेलवे अपने यात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. हाल के कुछ सालों में इसको लेकर कई तरह के अहम फैसले भी लिए गए. इसी कड़ी में आज हम आपको इंडियन रेलवे में हुए कुछ अहम बदलाव उससे आम जनता पर पड़ने वाले उसके असर इस पर बात करने वाले हैं। गौर करें तो अब ट्रेनों में थर्ड एसी इकाेनाॅमी कोच अब सिर्फ नाम के होंगे। क्योंकि इकनोमिक का मूल किराया भी अब थर्ड एसी के बराबर ही होगा. पढ़िए खबर विस्तार में…..!

Indian Railways New Rule 2022

Indian Railways New Rule 2022
Indian Railways New Rule 2022

Bhartiya Railway News :- भारतीय रेलवे अपने कड़क फैसले और बेहतर डिसीजन के लिए फेमस है इसी संबंध में भारतीय रेलवे की ओर से बड़ा फैसला किया जा रहा है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने एसी इकोनॉमी (3ई) कैटेगरी को खत्म करने का फैसला किया है. हाल ही में आई एक ऑथेंटिक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे ने एसी इकोनॉमी (3ई) कैटेगरी को खत्म करने का फैसला किया है. अब इस नई कैटेगरी को पेश करने के 14 महीने बाद भारतीय रेलवे ट्रेनों में एसी इकोनॉमी (3ई) क्लास को खत्म करने का फैसला किया है!Indian Railways: रेलवे में मार्च 2023 तक 35281 लोगों को अब मिलेगी नौकरी, NTPC Exam पर आया नया अपडेट

आख़िर दोनों कोच में क्या है अंतर ?

IRCTC login :- वैसे देखा जाए तो AC 3 इकोनॉमी (3ई) और AC 3 टियर (3ए) साधारण रूप से कोई खास अंतर नहीं है. लेकिन कुछ मामलों में AC 3 इकोनॉमी (3ई) AC 3 टियर (3 ए) से अलग ज़रूर है. बेसिकली अंतर की बात करें तो दोनों कोच में सबसे बड़ा अंतर सीटों का है. AC 3 टियर के मुकाबले AC 3 इकोनॉमी में सीटों की संख्या काफी ज्यादा है. एसी AC 3 टियर (3ए) में बर्थों की संख्या 72 है, जबकि, AC 3 (3ई) में बर्थो की संख्या 83 है. बस यही कुछ अंतर हैं बाकि कोई खास अंतर नहीं हैं।Indian Railway: भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किया गया HRMS पोर्टल, जानिए कैसे कर सकते हैं डाउनलोड।

ये रहा AC-3 इकोनॉमी कोच में सफ़र करने का फ़ायदा !

कम कीमत पर आरामदायक सफर का आनंद कौन नहीं लेना चाहता ! बहरहाल भारतीय रेलवे की ओर से थर्ड एसी की तरह AC-3 इकोनॉमी कोच को शुरू करने का मकसद था.चुकी इकोनॉमिक कोचों में मोबाइल फोन और मैगजीन होल्डर समेत फायर सेफ्टी के लिए भी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होती है.  इसके अलावा कोच में निजी तौर पर पढ़ने के लिए लाईट, एसी वेंट, यूएसबी पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहती है. जिससे लंबी सफर के दौरान थकान से ज्यादा आनंद की अनुभूति हों।Indian Railway: रेलवे द्वारा चालू की गई नई सर्विसेज, रात में यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा

Note :– इस सुविधा का लाभ बिहार समेत यूपी, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के यात्रियों को भी मिलेगा।

मुंबई-भुवनेश्वर एक्सप्रेस में Third AC Coach

सेंट्रल रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भुवनेश्वर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या- 12880, भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस में 29 नवंबर से 1 फर्स्ट क्लास एसी कोच लग जाएगा। इसी प्रकार लोकमान्य तिलक टर्मिनस से भुवनेश्वर तक चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या- 12879, एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस में 1 दिसंबर से एक फर्स्ट क्लास एसी कोच लग जाएगा। बता दें कि सेंट्रल रेलवे ने भुवनेश्वर से मुंबई के बीच चलाई जाने वाली ट्रेन भुवनेश्वर-एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस में स्थाई तौर पर एक फर्स्ट क्लास एसी कोच लगाने का फैसला किया है।Indian Railways : अब टिकट कैंसिल करवाने पर रेल यात्रियों को नहीं देना पड़ेगा चार्ज, आया बड़ा अपडेट

Conclusion :- उम्मीद है दोस्तों क्या आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा, ऐसे ही ट्रेंडिंग न्यूज़ के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करे साथ ही अपने सुझाव हमारे साथ कॉमेंट बॉक्स में सांझा करें!