Indian Railways News : 2022 में सैलानियों के लिए खुशखबरी ! हरियाणा और राजस्थान वासियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, पढ़िए खबर !

Indian Railways News :- हेलो दोस्तों ! इन दिनों हरियाणा और पंजाब दोनों राज्य की सरकारें सुर्खियों में हैं! क्योंकि वहां के नगर वासियों के आवागमन से संबंधित तोहफ़ा राज्य सरकार देने जा रही है. जिसके तहत भारतीय रेल के उत्तर पश्चिमी रेलवे (North Western Railway) के द्वारा हरियाणा के भिवानी और राजस्थान के ढेर का बालाजी (Dher ka Balaji) इसके बीच नई स्पेशल ट्रेन की नियमित सेवाएं आज से शुरू कर दी गई हैं. क्या है पूरी खबर आइए जाने ?

Indian Railways News

Indian Railways News
Indian Railways News

Today News :- रेलवे ने जारी कर दिया बयान ! हरियाणा और राजस्थान के लोगों को भारतीय रेल ने एक बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने हरियाणा के भिवानी (Bhiwani) और राजस्थान के ढेहर का बालाजी (Dehar ka Balaji) के बीच एक नई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया, जिसकी नियमित सेवाएं आज से शुरू कर दी गई हैं! सबसे ज़रूरी बात ये स्पेशल ट्रेन हरियाणा और राजस्थान के कई प्रमुख जगहों को कवर करेगी, जिससे रोजाना हजारों लोगों को फायदा मिलने वाला हैं!Indian Railway : दुर्गा पूजा से पहले सरकार इन कर्मचारियों के खाते में बोनस के रूप में भेजेगी 18000 रूपए, आया बड़ा अपडेट

जानिए भिवानी से बालाजी के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग के बारे में !

North Western Railway :- चुकी यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस स्पेशल ट्रेन में 7 जनरल क्लास, 2 स्लीपर क्लास और 2 गार्ड वैन सहित कुल 11 डिब्बे होंगे.बता दें कि भिवानी-ढेहर का बालाजी स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या- 14705, 5 नवंबर, 2022 से रोजाना सुबह 5.45 बजे भिवानी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर को 12.20 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी. वापसी में ढेहर का बालाजी से भिवानी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14706, ढेहर का बालाजी-भिवानी स्पेशल ट्रेन 5 नवंबर, 2022 से रोजाना दोपहर 15.50 बजे ढेहर का बालाजी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात में 22.10 बजे भिवानी पहुंचेगी. ये रहा पूरा ब्यौरा !!Western Railway Vacancy 2022 Notification for filling 561 Trade Apprentice Posts Apply Now

आख़िर भिवानी से ढेहर तक के यात्रा में किन किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन, आईए जानें !

Indian Railways 5 Nov 2022 :– दरअसल मित्रों ढेहर का बालाजी और भिवानी के बीच चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कुल 20 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे रोजाना हजारों लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी सुविधा होगी.Indian Railways : अब टिकट कैंसिल करवाने पर रेल यात्रियों को नहीं देना पड़ेगा चार्ज, आया बड़ा अपडेट

बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन नीन्दड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, काठूवास, कुण्ड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली और चरखी दादरी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. उम्मीद करते हैं कि आपको स्टेशनों के पड़ाव के बारे में जानकर खुशी महसूस हुई होगी !ट्रेन का Confirm टिकट खो जाए तो कैसे करेंगे यात्रा? जानिए क्या कहता है ये नियम !

Conclusion :- आशा करते है दोस्तो कि Indian Railways News इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है. धन्यवाद !