iPhone SE 4 Launch : इंडिया में तहलका मचाने आ रहा है Apple का नया स्मार्टफोन , यूजर्स का मजा होगा दुगना !

iPhone SE 4 Launch :- आज का दिन एप्पल यूजर्स के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि विदेशी कंपनी एप्पल ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी आईफोन 14 सीरीज पेश की है! अब यूजर्स उसके लॉन्च डेट के लिए आस लगाए बैठे हैं. फोन को लेकर कई लीक्स सामने आए हैं! जिसमें iPhone SE 4 के कुछ फीचर्स मैं क्या तब्दीली आएगी। इस पर गरमा गरम बहस छिड़ी हुई है। हालांकि एक अन्य रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि iPhone SE मॉडल को 2024 से बंद कर दिया जाएगा। क्या है पूरी खबर और क्या है उसका सच आइए जाने !

iPhone SE 4 Display में क्या हैं ख़ास ?

iPhone SE 4 Launch
iPhone SE 4 Launch

एप्पल के एनालिस्ट Ming-Chi-Kuo के मुताबिक se4 में 6.1 इंच की डिस्प्ले होगी। iPhone SE 3 की तुलना में iPhone SE 4 का डिजाइन बदलने की उम्मीद जताई जा रही है। बात करें आईफोन SE 3 की तो उसके डिस्प्ले की माप 4.7 इंच है। जिसके साथ Touch ID होम बटन भी है। एक लीकर जॉन प्रोसेर के अनुसार, iPhone SE 4 2018 iPhone XR के समान दिख सकता है. नए रिपोर्ट्स की माने तो नए आईफोन के साथ टचआईडी होम बटन की छुट्टी हो सकती है ।Flipkart Big Diwali Sale: iphone पर बम्पर छूट; मिलेंगे इतने सारे ऑफर्स !

iPhone SE 4 में Notch Display भी दे सकता है !

अब देखा जाए तो iPhone SE 4 के साथ बड़े बदलाव के तौर पर नॉच डिसप्ले का तड़का देखने को मिल सकता है। लेकिन अभी तक यह कंफर्म पता नहीं है कि फोन फेस आईडी और ट्रूडेप्थ कैमरा सिस्टम को सपोर्ट करेगा या नहीं। लेकिन उम्मीद है जताई जा रही है कि iPhone SE 4 में आईपैड एयर, आईपैड और आईपैड मिनी की तरह टच आईडी पावर बटन हो सकता है। बताते चले कि iPhone SE 4 की डिजाइन iPhone XR जैसी होगी और किनारे कर्व्ड होंगे।Flipkart Smartphone Year End Sale 2021 : iPhone 12 मिनी पर फ्लिपकार्ट की चल रही स्मार्टफोन सेल, मिल रही भारी छूट

5G का सपोर्ट  iPhone SE 4 को बनाएगा बेहद खास !

Apple जल्द ही अपना बड़ी स्क्रीन वाला सबसे सस्ता 5G iPhone लॉन्च करने वाला है.फोन को लेकर कई लीक्स सामने आए हैं. अगर 5जी के फायदे की बात करें तो, 5जी स्मार्टफोन्स आपको कॉन्टेंट को हाई स्पीड में डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं. इसके अलावा, 5G स्मार्टफोन आपको हाई डेटा ट्रांसफर स्पीड देते हैं. 5G स्मार्टफोन्स से आप वो सभी काम कर पाएंगे जो आम स्मार्टफोन से नहीं कर पाते थे. 5G के साथ आप बिना किसी बफरिंग के अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या कंप्यूटर पर 4K और यहां तक कि 8K वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.iPhone SE 4 में Notch Display भी दे सकता है !

आज आपने कितना सीखा ?

उम्मीद करती हूं दोस्तों, आपको मेरी आज की पेशकश पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से कोशिश यही रहती है कि ट्रेंडिंग न्यूज़ से संबंधित सही जानकारी आप तक पहुंचे ! अगर आपको iPhone SE 4 Launch के बारे में और भी मालूम हैं, तो हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए. धन्यवाद !!iPhone-SE-4-Launch-इंडिया-में-तहलका-मचाने-आ-रहा-है-Apple-का-नया-स्मार्टफोन-