IRCTC Christmas Day Offer : क्रिसमस के मौके पर आईआरसीटीसी दे रहा थाईलैंड घूमने का मौका, आईए जानें क्या हैं पैकेज में खास !

IRCTC Christmas Day Offer :- क्रिसमस के मौके पर थाईलैंड घूमने का सपना हुआ साकार ! कम पैसों में विदेश यात्रा का प्लान कर रहे हैं, तो थाईलैंड से अच्छा ऑप्शन क्या हो सकता हैं भला ? जहां आप खूबसूरत नजारों के साथ कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां छोटे-बड़े कई आईलैंड्स हैं जो देखने लायक हैं। तो अगर आप भी यहां जाने की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के साथ बना सकते हैं अपना प्लान। जहां सिर्फ अपको पैकेज लेने तक का कष्ट करना है, बाकी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी वाले खुद ब खुद संभाल लेंगे।

IRCTC Christmas Day Offer

IRCTC Christmas Day Offer
IRCTC Christmas Day Offer

सिंगल सिंगल घूमने का मन हो यामीन गर्ल होने के लिए दुनिया की सैर पर निकलना चाहते हैं। वजह चाहे कुछ भी हो,थाईलैंड एक ऐसी जगह है जहां आप किसी के भी साथ जाएं भरपूर एंजॉय करेंगे। क्योंकि आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए थाईलैंड घूमाने का शानदार मौका,तो जहां ट्रिप की सारी प्लानिंग आईआरसीटीसी करेगा आपको बस एंजॉय करना है। यह पैकेज कुल 6 दिन और 7 रात का है। ऐसे में मौज मस्ती के लिए आपके पास भरपूर समय मिलेगा। अगर आप चाहे तो वहां के पॉपुलर फ़ूड को इंजॉय कर सकते हैं वहां के कल्चर को एक्सप्लोर कर सकते हैं ऐसी न जाने कितनी चीजे। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स।IRCTC food menu update : डायबिटीज रोगियों के लिए खुशखबरी ! क्योंकि उनके लिए ट्रेन में परोसा जाएगा स्पेशल फूड !

जानिए कैसे करा सकते हैं बुकिंग ?

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने निकाले नेपाल के सस्ते टूर पैकेज, आप भी उठा सकते हैं फायदा।

जानिए किन किन सुविधाओं का मिलेगा लाभ !

  • यात्रियों को आने- जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
  • ठहरने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
  • 4 ब्रेकफास्ट (Breakfast), 4 लंच (Lunch) और 4 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
  • पटाया में कोरल आइलैंड टूर कराया जाएगा।
  • बैंकॉक में सफाई वर्ल्ड विद मरीन पार्क की सुविधा मिलेगी।
  • आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।Indian Railway News: महिलाओं को मिलेगी ट्रेन में कन्फर्म सीट, जानिए कैसे उठाएं फायदा?

6 दिन की यात्रा में कितने पैसा खर्च करना होगा ?

#Pro Tip :- सिर्फ इन दोनों का पैसा आपके पॉकेट से जाएगा। 1- वीजा ऑन अराइवल,  2- होटल में पर्सनल चीज़ों, जैसे- लॉन्ड्री, वाइन, ड्रिंक्स का खर्चा खुद उठाना होगा।

आज आपने क्या सीखा ?

उम्मीद करती हूं दोस्तों, आपको मेरी आज की पेशकश पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से कोशिश यही रहती है कि ट्रेंडिंग न्यूज़ से संबंधित सही जानकारी आप तक पहुंचे ! अगर आपको IRCTC Christmas Day Offer के बारे में और भी मालूम हैं, तो हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए. धन्यवाद !!