JKBOSE Class 12 Result 2021-22 : जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) के द्वारा कश्मीर जोन के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2021-22 का रिजल्ट 8 फरवरी दिन मंगलवार अर्थात् आज घोषित किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर डिवीजन के लिए JK बोर्ड की तरफ से कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर वर्ष 2021 में किया गया था। विभिन्न संकायों में छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए कक्षा 12 का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है। छात्रों को बी इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। JK बोर्ड के द्वारा वाणिज्य, कला तथा विज्ञान संकाय के लिए परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा।
Table of Contents
12 फरवरी को घोषित हो सकता है कक्षा 10 का रिजल्ट
बताते चलें कि JKBOSE का परिणाम जारी करने के बाद विभिन्न संकाय की मेरिट लिस्ट (Merit List) तथा परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हो चुके हैं वो रिजल्ट आते ही आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार जहां एक तरफ कश्मीर डिवीजन के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 8 फरवरी दिन मंगलवार को घोषित किया जाएगा तो वहीं कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 12 फरवरी को घोषित किया जा सकता है।
जम्मू डिवीजन के लिए घोषित रिजल्ट में छात्राओं का रहा दबदबा
हांलाकि जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। जिन तारीखों की चर्चा की गई है वो स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार है। बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) की तरफ से जम्मू डिवीजन के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा (Board Exam) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि मेरिट लिस्ट (Merit List) भी जारी कर दी गई है। इस परीक्षा परिणाम में छात्राओं का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। छात्राओं ने मेरिट लिस्ट (Merit List) में भी TOP-7 में कब्जा जमा लिया था।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम
इसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि अब जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम छात्रों के लिए काफी अहम है। ये परिणाम आज बोर्ड द्वारा जारी किए जा सकते हैं। छात्रों को इस बात का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है कि रिजल्ट आने पर इधर-उधर न भटकें। सीधे आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।