Karmchari DA Update 2022:- ये तो कमाल हों गया.केंद्र की मोदी सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों को लागतार बड़े तोहफ़े और बड़े ऐलान अगस्त के महीने में देखने को मिला है. बता दें कि उनके लिए महंगाई भत्ते का ऐलान हो गया है. अब उन्हें पहले के मुकाबले ज्यादा DA मिलेगा. आंकड़ों की माने तो महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया है.जहीर तौर पर आने वाले सितम्बर महीने के आख़री सप्ताह में कर्मचारियों के बढ़े हुए पैसे उनके Account मे Transfer कर दिए जाएंगे.
Karmchari DA Update 2022
फाइनेंशियल प्लानर की माने तो महंगाई भत्ते में 4 फीसदी किया इजाफा कर दिया गया है. 7वें वेतन आयोग की तरफ से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34 फीसदी के हिसाब से DA दिया जा रहा था लेकिन अब अगले महीने DA को 4 फ़ीसदी बढ़ाकर 38 फ़ीसदी के कर दिया जाएगा.बता दे कि महंगाई भत्ते के साथ अगले महीने कर्मचारियों और पेंशनर्स को July और August का एरियर(DR) भी दिया जाए.
7th Pay Matrix(पूरे 4% DA Hike के बाद ये रहा गणित)
दरअसल 7वें वेतन आयोग के अनुसार कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34 फीसदी की जगह 38 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा. इस हिसाब से 56,900 रूपये की बेसिक सैलेरी पर 21,622 रूपये प्रत्येक महीने DA के रूप में मिलेंगे.अगर Pay Scale के आधार पर देखे तो कर्मचारियों(CG Employees) को प्रतिवर्ष 2,59,464 रुपए का लाभ मिलेगा.
आईए जानें आख़िर डीए क्यों बढ़ाना परता है सरकार को(What is CPI)
How To Calculate DA in India:- दरअसल केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई माह के दौरान खुदरा महंगाई आंकड़ों(Consumer Price Index) के आधार पर डीए (DA) और डीआर (DR) में संशोधन करती है. अब बात आती हैं कि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स क्या है?
जैसा कि आप जानते हैं डीए की गणना कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित खुदरा महंगाई दर(CPI) पर होती है. जिसे हम और आप वहन करते है.जबकि थोक महंगाई दर(Wholesale Price Index) उत्पादक की ओर से अदा की गई कीमत होती है. खुदरा महंगाई दर सीधे तौर पर आम लोगों को प्रभावित करती है,इसलिए डीए की गणना इसी आधार पर तय होती है.
आईए जानें कैसे करें Fitment Factor से वेतन गणना
What is Fitment Factor:-7वें वेतन आयोग के अंर्तगत फिटमेंट फैक्टर 2.57 है. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी तय करते समय, भत्तों के अलावा जैसे महंगाई भत्ता (DA), यात्रा भत्ता (TA), हाउस रेंट अलाउंट (HRA) आदि.,जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि कर्मचारीयो की बेसिक सैलरी को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission latest update) के फिटमेंट फैक्टर 2.57 से गुणा करके निकाला जाता है.
चुकी छठे वेतन आयोग(6th Pay Commission) के तहत न्यूनतम वेतनमान 7,000 रुपये था, जिसमें फिटमेंट फैक्टर 1.86 गुना और वेतन वृद्धि 54% थी.
अब सातवें वेतन आयोग(7th Pay Commission) के तहत न्यूनतम वेतनमान 18,000 रुपये तक पहुंच गया है, जिसमें फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना और वेतन वृद्धि 14.29% है.
अब अगर 8वें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर 3.68 गुना है, तो निश्चित तौर पर न्यूनतम वेतनमान 26,000 रूपए बनेगा.
जैसे- अगर एक केंद्रीय कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है तो भत्ते को छोड़कर उसका वेतन 18,000 रुपये X 2.57 = 46,260 रुपये का लाभ होगा. 3.68 होने पर सैलरी 95,680 रुपये (26000 X 3.68 = 95,680) यानी 49,420 रुपये सैलरी में मिलेगी.
एक और उदाहरण से समझिए सैलरी की गणना
- Basic सैलेरी : 31,550 रूपये
- मौजूदा DA- 34 फीसदी : 10,727 रूपये
- महंगाई भत्ता- 38 फीसदी : 11989 रूपये
- मंथली सैलरी में इजाफा : 1,262 रूपये
- प्रतिवर्ष सैलरी मे इजाफा : 15,144 रूपये
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि Karmchari DA Update 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी.ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !