Karmchari Pension Yojana 2023 : जानिए Early Pension पाने के लिए कैसे करें क्लेम,58 Yrs का क्या है माजरा….!

Karmchari Pension Yojana 2023 :- क्या आपको पता है एंप्लॉय पेंशन स्कीम की अप्पर लिमिट को लेकर सीवीटी ने अपनी सिफारिश सरकार को सौंप दी है..निश्चित तौर पर इस पेशकश के बाद आने वाले दिनों में पेंशन की रकम बढ़ाई जा सकती है..ऐसे में जो कर्मचारी 10 साल या इससे ज्यादा समय की नौकरी की अवधि पूरी कर चुके हैं..उन्हें रिटायरमेंट के बाद यानी 58 साल की उम्र से ईपीएफओ की तरफ से पेंशन जारी किया जाएगा, लेकिन अगर किसी व्यक्ति को 58 साल से पहले पेंशन चाहिए तो उसके लिए क्या ऑप्शन है..चलिए बताएं उसके बारे में…!

Karmchari Pension Yojana 2023

Karmchari Pension Yojana 2023

आज की तारीख में देश के 6.5 करोड़ से ज्यादा Subscribers के लिए ईपीएफओ की तरफ से अच्छी खबर है..दरअसल पेंशन फंड की लिमिट को लेकर जल्द ही बड़ा फैसला किया जा सकता है..ईपीएफओ के सूत्रों की माने तो मोदी सरकार पेंशन की लिमिट को ₹15000 की बेसिक सैलरी से बढ़ाकर ₹21000 तक पहुंचा सकती है…

नियमों के मुताबिक ईपीएस पेंशन में अधिकतम ₹15000 की बेसिक सैलरी पर पेंशन का भुगतान किया जाएगा..निश्चित तौर पर इससे पेंशन फंड में हर महीने अधिक से अधिक 12 सो ₹50 ही जमा करने होंगे..अगर इसमें बदलाव किया जाता है तो लिमिट को बढ़ाकर ₹21000 कर दिया जाएगा…Read More :- EPFO New UPDATE 2023 : पीएफ कर्मचारियों की लगी लॉटरी ! अब घर बैठे झट से करें बैलेंस चेक….Do it Now…!

EPF के संबंध में क्या कहते हैं जरूरी नियम ?

नए नियम के मुताबिक बच्चे की शादी हो या उच्च शिक्षा के प्राप्ति हो मकान खरीदना हो या आंशिक निकासी करनी हो नौकरी छोड़ने के 1 महीने बाद ही सदस्यगण 75% रकम की निकासी कर सकते हैं..तथा इसके ठीक 2 महीने बाद बचा हुआ 25% पैसा भी निकाल पाएंगे..आपको बता दें कि पहले नौकरी छोड़ने या बेरोजगार होने की स्थिति में 2 महीने के बाद ही पीएफ का पैसा निकाला जा सकता था..लेकिन तत्कालिक नियमों में कुछ बदलाव कर दिया गया है.. जिसके परिणाम क्रांतिकारी है।Read More :- EPFO Subscribers Update 2023 : बहुत बड़ी खबर ! PF Withdrawal के बदल गए नियम,सरकार ने घटाया Tax Rate…

जानिए कब-कब निकाल सकते हैं पेंशन वाला पैसा !

अगर आपकी नौकरी 6 महीने से ज्यादा और 9 साल तथा 6 महीने से कम है तो आप फॉर्म 19 और 10c जमा करके अपने पीएफ रकम के साथ पेंशन की रकम को निकाल सकते हैं,लेकिन इसके लिए आपको मैनुअल तरीके से पीएफ ऑफिस में आवेदन पत्र जमा करना होगा…

अगर आपकी नौकरी 6 महीने से कम की रही है..मतलब 180 दिन की ड्यूटी से कम है…तो भी आप सिर्फ PF की रकम निकाल पाएंगे,लेकिन Pension में जमा रकम आपको नहीं मिल पाएगी…क्योंकि ईपीएफओ के नियम के मुताबिक 180 दिन की ड्यूटी की सर्विस में पेंशन का पैसा नहीं निकाला जा सकता। Read More :- LIC Pension Scheme 2022 : वरिष्ठ नागरिको की बल्ले – बल्ले ! अब सरकार देगी 18,500 रुपये महीना, पढ़िए खबर !

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Karmchari Pension Yojana 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद ! Read More :- EPS Pension Increase : EPFO सब्सक्राइबर को मिली इतनी बड़ी खुशखबरी, 333% बढ़ी EPS पेंशन