Karnataka LMS Yojana Latest 2023 : जानिए लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में सब कुछ,Benefit & Registration Form..

Karnataka LMS Yojana Latest 2023 :- आप में से कई साथियों से होंगे..जो लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में ठीक से नहीं जानते होंगे..तो उनकी जानकारी के लिए बता दिया जाए,कि यह एक सॉफ्टवेयर आधारित या SaaS Platform हैं..यह आपको प्रशिक्षण सामग्री प्रदान करने में मदद करता है..ऑनलाइन पाठ्यक्रमों से लेकर real-time निर्देश शत्रु तक सब कुछ इसके अंदर आता है..ऐसे में इसके अधिकतर प्रणालियों को स्मार्टफोन के माध्यम से भी excess किया जा सकता है.. तो चलिए जानकारी का सिलसिला कर्नाटका LMS योजना के संबंध में शुरू करते हैं…

Karnataka LMS Yojana Latest 2023

Karnataka LMS Yojana Latest 2023
Karnataka LMS Yojana Latest 2023

अगर आप लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम से वाकिफ नहीं है तो हम आपको बता दें कि यह एक सॉफ्टवेयर आधारित प्लेटफार्म है.. जिसे संक्षेप में LMS कहा जाता है..यह सॉफ्टवेयर सीखने की प्रक्रिया के सभी पहलुओं को संभालने वाली एक ब्लूप्रिंट की तरह काम करता है..यह tool एक ऐसा स्पेस क्रिएट करता है..जहां आप अपनी प्रशिक्षण की सभी सामग्रियों को ठीक से वितरित कर सकते हैं..इस सिस्टम सॉफ्टवेयर का निर्माण प्रशिक्षण को आसान और बेहद क्रिएटिव बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.. Read More :- EPFO Payroll Data Update 2023 : महिला मेंबर्स को मिली बड़ी खुशखबरी ! ईपीएफओ से जनवरी में 14.86 लाख नए अंशधारक जुड़े..…..!

Learning Management System के फायदे क्या क्या है ?

कर्नाटका सरकार द्वारा संचालित लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की बात करें तो इस सॉफ्टवेयर के थ्रू आप अपनी लर्निंग एक्टिविटी को प्राप्त कर सकते हैं..जब आपको इस बारे में पता चल जाए कि आप का प्रदर्शन किस स्तर का है..तो आप उस Skill को आसानी से J Curve दे सकते हैं..यह आपके निजी जीवन के साथ-साथ आपके प्रोफेशनल लाइफ में भी हेल्प करता है..इसके अलावा अगर किसी संस्था की बात की जाए..तो इस प्रशिक्षण की मदद से लागत और नए खर्चे से भी बचा जा सकता है..Read More :- PM Kisan New Update 2023 : झूमे जो किसान सुनके सरकार का ऐलान,तू भी तो जान…क्या है पूरा प्लान..?

आखिरकार एक LMS System काम कैसे करता है ?

  • चाहे कोई ट्रेनर हो या कोई स्टूडेंट डिस्टेंस लर्निंग के लिए वेब आधारित इंटरफेस पर इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से सिलेबस को डिसटीब्यूट किया जाता है।
  • Syllabus की कैलेंडर बनाने से लेकर उसे पब्लिश करने तक सारी प्रक्रिया LMS की मदद से क्रिएट की जा सकती है।
  • इन सबके अलावा क्लास रोस्टर पंजीकरण कंट्रोल करना तथा वेटिंग लिस्ट बनाना इत्यादि भी इस सॉफ्टवेयर की मदद से किया जा सकता है।
  • इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से इवेलुएशन और ट्रेनिंग के लिए तरीके भी स्थापित कर सकते हैं जैसे मल्टीपल कर इस पाठ्यक्रम सामग्री अपलोड इत्यादि इत्यादि।
  • तथा इंस्टेंट मैसेजिंग से लेकर ईमेल और फोरम जैसे कार्यों के जरिए भी छात्रों के बीच बातचीत को बढ़ावा देना.. इस सॉफ्टवेयर का मूल उद्देश्य है।
  • कंपलसरी पाठ्यक्रमों के लिए ऑटोमेटिक इनरोलमेंट एंड रिमाइंडर स्वता नामांकन एवं रिमाइंडर की व्यवस्था भी इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जा सकती है। Read More :- PM Kisan 13th Installment Update : अगर अभी नहीं आए पैसे तो इन नंबरों पर करें फटाफट कॉल !

मार्केट मे कौन कौन से LMS Software उपलब्ध हैं !

याद रहे LMS प्लेटफार्म का उपयोग विश्व ग्लोबल लेवल पर कई अलग-अलग उद्योगों में और विभिन्न स्किल्स को सीखने के लिए किया जा रहा है,क्योंकि दुनिया भर में पिछले कई वर्षों में LMS अपनाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है…ऐसे में आप भी lms बाजार के साल दर साल 24% सीजीआर से बढ़ने की उम्मीद कहीं पीछे ना छूट जाए..ऐसे मैं हमारे द्वारा बताए गए एलएमएस सॉफ्टवेयर का नाम जानने के बाद उसे अपने हित में सीखना शुरू करें। जैसे कि

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Karnataka LMS Yojana Latest 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !