KVS 1st Class Admission 2nd List Released : पहली कक्षा में प्रवेश के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के द्वारा आज दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के द्वारा दूसरी मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट @kvsangathan.nic.in पर जारी की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट को देखने के लिए अभिभावकों से यह अनुरोध किया जाता है कि वो आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
आधिकारिक वेबसाइट पर करते रहें विजिट
आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहने से सबसे बड़ा लाभ ये रहेगा कि जैसे ही दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी आपको तुरंत पता चल जाएगा। जिसके बाद आप इसे भली भांति देख सकेंगे। बताते चलें कि विगत 3 मई को पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। इस पहली मेरिट लिस्ट में कई ऐसे बच्चे थे जिनका नाम शामिल नहीं था। तो अब ऐसे छात्र इस दूसरी मेरिट लिस्ट को अवश्य देखें।
ऐसा हो सकता है कि इस लिस्ट में आपका नाम शामिल हो। यह भी बता दें कि आगामी 10 मई को केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस बात का ध्यान रखना होगा कि अनारक्षित सीटों के लिए प्राथमिकता सेवा श्रेणी के अनुसार अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची यदि कोई हो की घोषणा 6 मई से 17 मई तक की जाएगी। कक्षा 11 के अतिरिक्त सभी कक्षाओं में KVS प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून तक निर्धारित है।
ऐसे चेक करें दूसरी मेरिट लिस्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट @kvsangathan.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर केवीएस प्रवेश 2022 द्वितीय मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपने राज्य तथा केंद्रीय विद्यालय शाखा का चयन करें।
- अब आपको KVS कक्षा 1 प्रवेश मेरिट लिस्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- भविष्य के लिए इस लिस्ट को डाउनलोड कर लें।
आवश्यक दस्तावेज
प्रवेश प्रक्रिया के दौरान निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- वर्दीधारी रक्षा कर्मचारियों संसद सदस्यों तथा पीएसयू कर्मचारियों के पोते-पोतियों के लिए सेवानिवृत्ति का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
इस प्रकार उपरोक्त निर्देशों का पालन करते हुए आप पहली कक्षा में प्रवेश के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के द्वारा आज जारी की जा रही दूसरी मेरिट लिस्ट को आसानी से देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर बीच-बीच में विजिट करते रहें।