KVS Admission 2022 : केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने वर्ष 2022-23 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) की तारीख का ऐलान किया है। अभिभावक KVS की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अभिभावक चाहें तो मोबाइल ऐप के माध्यम से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बता दें कि कक्षा 1 के लिए 28 फरवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। यह प्रक्रिया 21 मार्च तक जारी रहेगी।
कोरोना काल में विलंब से हुआ था रजिस्ट्रेशन
दरअसल कोरोना काल के दौरान वर्ष 2020 तथा वर्ष 2021 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में काफी विलंब हो गया था। वहीं अब कोरोना का कहर कम होने के साथ ही बोर्ड के द्वारा यह निर्णय लिया गया है। अभिभावक केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वहीं केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कक्षा 1 में नामांकन के लिए 1 वर्ष उम्र बढ़ा दिया है।
नामांकन के लिए बढ़ा दी गई बच्चे की उम्र
बता दें कि कक्षा 1 में नामांकन के लिए पहले 5 वर्ष की उम्र निर्धारित की गई थी। वहीं अब वर्ष 2022-23 में छात्र की उम्र 1 मार्च 2022 को पूरे 6 साल की होनी चाहिए। बता दें कि कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 फरवरी से 21 मार्च तक किया जाएगा। वहीं पहली से लेकर तीसरी चयन सूची 25 मार्च से लेकर 8 अप्रैल के बीच जारी की जाएगी।
कक्षा 9 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून
कक्षा 2 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 से 16 अप्रैल तक शुरू की जाएगी। बताते चलें कि कक्षा 2 से आगे की कक्षाओं के लिए 21 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल तक सूची जारी की जाएगी। वहीं कक्षा 9 तक के लिए प्रवेश की आखिरी तारीख 30 जून तक निर्धारित रहेगी।
इस प्रकार अभिभावक उचित समय पर बच्चे का रजिस्ट्रेशन करके इस अवसर का लाभ ले सकते हैं। आवेदन भरने से पहले अभिभावक को यह निर्धारित कर लेना होगा कि उनके बच्चे की उम्र कितनी है। क्योंकि पहले 5 साल की उम्र निर्धारित की गई ती लेकिन अब बोर्ड ने इसमें बड़ा बदलाव किया है। अब बच्चे की उम्र 1 मार्च 2022 को पूरे 6 साल की होनी चाहिए। तभी अभिभावक बच्चे का रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। अभिभावक मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।