LIC Dhan Varsha: एलआईसी कि इस योजना के अंतर्गत आपको मिल सकता है 10 गुना लाभ, जानिए कैसे कर सकते हैं निवेश

LIC Dhan Varsha: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी कि एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए कई सारी लाभकारी योजनाएं चला रहा है हाल ही में एलआईसी एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा आप अपना पैसा 10 गुना तक बढ़ा सकते हैं एलआईसी आपको सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग ऑफर्स भी दे रहा है। इसे एलआईसी की धनवर्षा स्कीम कहा जाता है।

LIC Dhan Varsha

LIC New Scheme 2022 : अब ₹10 लाख के प्रीमियम पर 1 करोड़ रुपए का गारंटीड रिटर्न,जुड़कर फटाफट कमाए 1 करोड़ रुपए !

सिंगल प्रीमियम स्कीम (Single Premium Scheme)

Single Premium Scheme: एलआईसी की धनवर्षा स्कीम एक सिंगल प्रीमियम वाली स्कीम है जिसके अंतर्गत यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी धारक की फैमिली को आर्थिक सहायता दी जा सकती है इसी के साथ साथ इसमें दोगुने एकमुश्त पेमेंट की सुविधा भी रखी गई है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: जल्द से जल्द कर ले केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण, नहीं तो अटक सकते हैं आपके भी 2000 रूपये!!

जानिए कैसे खरीदें प्लान (LIC Plan)

LIC Plan: एलआईसी की धन वर्षा स्कीम एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, पर्सनल सिंगल प्रीमियम और सेविंग बीमा स्कीम है। इस पॉलिसी को आप ऑनलाइन नहीं खरीद सकते हैं इसे खरीदने के लिए आपको ऑफलाइन जाना होगा। एलआईसी कि इस पॉलिसी में तारीख और मेच्योरिटी से पहले डेथ बेनिफिट दिया जाता है यानी कि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाने पर परिवार को इसका लाभ दे दिया जाता है।

<strong>PM Kisan Mandhan Yojana : खुशखबरी ! अब किसानों को हर महीने मिलेंगे 3,000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई?</strong>

स्कीम में आपको मिलते हैं दो विकल्प (Scheme plan)

LIC Scheme: एलआईसी की इस पॉलिसी के अंदर आपको दो विकल्प दिए जाते हैं पहले विकल्प में आपको जमा किए हुए प्रीमियम पर 1.25% रिटर्न मिलता है यानी कि यदि आपने 1000000 का सिंगल प्रीमियम लिया है तो आप की मृत्यु हो जाने पर आपके नॉमिनी को 12.5 लाख रुपए दिए जाते हैं वही दूसरे ऑप्शन के अंतर्गत आपको 10 गुना तक रिस्क कवर मिलता है यानी कि पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को एक करोड़ रुपए तक मिलते हैं।

Rajasthan Vidhya Sambal Yojana: राजस्थान सरकार ने शिक्षकों के लिए निकाली नई भर्ती, लगभग 93000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया

जाने कितना मिलेगा रिटर्न (LIC Return)

LIC Dhan Varsha: इस योजना के अंतर्गत पहला विकल्प चुनने पर 30 साल की उम्र में व्यक्ति को यदि उसने 8.86 लाख का वन टाइम प्रीमियम दिया है तो 11.08 लाख रुपए मिलते हैं वही पॉलिसी की अवधि 15 साल होने पर मेच्योरिटी पर करीब 21.25 लाख रुपए मिलते हैं यदि पॉलिसी धारक की पहले साल में मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को लगभग 11.83 लाख और 15 साल में मृत्यु होने पर 22.33 लाख रुपए मिलते हैं।