LIC Pension Scheme 2022 : वरिष्ठ नागरिको की बल्ले – बल्ले ! अब सरकार देगी 18,500 रुपये महीना, पढ़िए खबर !

LIC Pension Scheme 2022 :- सुपर पेंशन योजना ! सरकार की ओर से शादीशुदा जोड़ों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदन योजना जो कि एक पेंशन योजना है। इस योजना के तहत पति-पत्नी दोनों एक साथ मिलकर ₹18500 पेंशन ले सकते हैं इसमें नुकसान की संभावना नहीं है और आपको 10 साल बाद पूरा निवेश ब्याज समेत वापस कर दिया जाएगा। आइए जाने क्या है पूरी खबर !

LIC Pension Scheme 2022

LIC Pension Scheme 2022
LIC Pension Scheme 2022

देश के भावी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री वय वंदन योजना रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए एक खास स्कीम है। इसमें सेवानिवृत्त व्यक्तियों को मंथली पेंशन की गारंटी मिलती है; इस योजना को मोदी सरकार द्वारा 26 मई 2020 को शुरू किया गया था. इसमें 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता है. आपके निवेश पर एक तय ब्‍याज है, जिसके आधार पर मंथली पेंशन तय की जाती है. अगर पति पत्‍नी दोनों चाहें तो 60 की उम्र के बाद इसका लाभ उठा सकते हैं.Driving licence:अब एक आंख वालों और दिव्यांगों को भी मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस, पढ़े पूरी ख़बर!

वरिष्ठ नागरिक होंगे लाभान्वित !

अगर पति पत्नी दोनों 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं तो वह अलग से 1500000 रुपए निवेश कर सकते हैं. पहले एक व्यक्ति द्वारा निवेश की सीमा 7.5 लाख रुपये थी, जिसे बाद में दोगुना कर दिया जाएगा। बता दें कि इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को अन्य योजनाओं की तुलना में निवेश करने पर अधिक ब्याज मिलेगा। इस योजना में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग मासिक या वार्षिक पेंशन योजना चुन सकते हैं।Jeevan shiromani policy: अब आप भी बन सकते हैं करोड़पति,करना होगा यह काम।

समझिए कैसे मिलेगी पेंशन ?

अब देखिए शादीशुदा जोड़ा यदि 15,00,000 रुपए का निवेश करता है, तो भी टोटल ₹30,00,000 हो जाएं। इस स्कीम पर ब्याज 7.40 फीसदी सालाना है। इसका मतलब निवेश करने पर आपकी सालाना ब्याज 222000 रुपए होगी.यह पेंशन के तौर पर आपको हर महीने मिलेगी.वहीं अगर केवल 1 व्यक्ति ही इस योजना में निवेश करना चाहता है, तो वह 15 लाख के निवेश पर सालाना ब्याज 111000 रुपये प्राप्त कर सकता है और उनको मासिक पेंशन 9250 रुपये मिलेगी।LIC Dhan Varsha: एलआईसी कि इस योजना के अंतर्गत आपको मिल सकता है 10 गुना लाभ, जानिए कैसे कर सकते हैं निवेश

Note :- अगर एक ही शख्‍स इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो 15 लाख निवेश पर सालाना ब्‍याज 111000 रुपये होगा और उसकी मंथली पेंशन 9250 रुपये होगी.

18500 रु वाली पेंशन ऐसे मिलेंगी !

अगर पति पत्‍नी दोनों इस योजना का अलग अलग लाभ लेना चाहते हैं तो दोनों को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 15 लाख रुपये निवेश करना होगा, यानी कुल 30 लाख रुपये. इस स्‍कीम पर 7.40 फीसदी सालाना ब्‍याज है. इस दर के लिहाज से निवेश पर सालाना ब्‍याज 222000 रुपये होगा; इसे अगर 12 महीनों में बराबर बांट दें तो 18500 रुपये होगा, जो आपके घर मंथली पेंशन के रूप में आएगा.Driving licence Update 2022: अब नहीं काटने पड़ेंगे आरटीओ के चक्कर, आसानी से बनवा पाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए पूरी प्रक्रिया

Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा, ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। अपने प्यारे प्यारे सवाल हमें कमेंट करना ना भूलें !