Life Saving Certificate 2022:- अब जाकर पेंशनर्स को राहतभरी खबर मिली हैं. क्योंकि जो भी पेंशन भोगी स्वयं पेंशन कि राशी उठाने नही जा सकते.वे अब डोरस्टेप सर्विस की सुविधा ले सकते हैं. बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस सुविधा में डाकिया को पेंशनर के घर आता पड़ता है, और उनका जीवन प्रमाण पत्र भी जमा करना पड़ता है.
मालूम हो कि पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंक में भी यह सुविधा मिलती है.ईपीएफओ ने ट्वीट हैंडल पे स्पष्ट किया है,कि “ईपीएस 95 पेंशनर्स ( EPS 95) साल में अब कभी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं, जो कि जमा कराने के बाद एक साल तक वैलिड रहेगा”. बता दें कि इससे पहले तक उन्हें एक निश्चित समय तक जीवन प्रमाण पत्र को जमा कराना पड़ता था. वरना पेंशन रुकने की आशंका होती थी.
Life Saving Certificate 2022
EPFO Pensioners:- ईपीएफओ की ओर से पेंशनर्स के हित का ध्यान रखते हुए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट(DLC) का प्रावधान किया गया है.इसके लिए पेंशनर्स ने बैंक या पेंशन एजेंसी में जाने की जरूरत नहीं होती.अब पेंशनर चाहें तो कहीं से भी इसे ऑनलाइन जमा करा सकते हैं.
Note:–जीवन प्रमाण पत्र(Birth Certificate) को ऑफलाइन या ऑनलाइन जिस तरीके से जमा किया जाए, वह बराबर वैध होता है.
Also Read-Financial Rule Alert 2022:आज से हो गए 5बदलाव, जानिए आपके जेब पर क्या पड़ेगा असर,तैयार रहे।
जीवन प्रमाण पत्र(Birth Certificate) को ऑफलाइन या ऑनलाइन जिस तरीके से जमा किया जाए, वह बराबर वैध होता है.
जानिए क्या कहा ईपीएफओ ने(Life Saving Certificate 2022)
Life Certificate Download:– बता दें कि ईपीएफओ ने ट्वीट कर हमारा ध्यान तीन मुद्दों पे केंद्रित किया हैं. जिसे नीचे के चरणों में समझाया गया हैं.
- Step1– ईपीएफओ के मुताबिक, पेंशनर अपने जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल तरीके से पेंशन जारी करने वाले बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, पोस्ट ऑफिस, पोस्टमैन के पास, उमंग ऐप तथा नजदीकी ईपीएफओ ऑफिस में जमा करा सकते हैं.
- Step 2-पेंशनर अगर खुद नहीं जा सकते तो वे डोरस्टेप सर्विस की सुविधा ले सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस सुविधा में पोस्टमैन या डाकिया पेंशनर के घर आता है और जीवन प्रमाण पत्र जमा करता है. पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंक में भी यह सुविधा मिलती है. इस सर्विस के लिए पहले अप्लाई करना होगा.
- Step 3-ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए आवेदक के पास पीपीओ नंबर, आधार नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल, आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है.
UMANG App से ऐसे जमा करे जीवन प्रमाण पत्र
Also Read-EPFO: इंतजार खत्म! पीएफ खाताधारकों के अकाउंट इस दिन ट्रांसफर किए जाएंगे 56,000 रुपये
- आवेदक सबसे पहले अपने Smart Phone में UMANG ऐप को डाउनलोड करें.और खुद को रजिस्टर्ड करें, अगर रजिस्टर्ड ऑलरेडी हैं, तब लॉग-इन करें.
- अब आवेदक को मेनू बार Jeeevan Pramaan का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
- अब इसमें दो ऑप्शन Generate Life Certificate और View Life Certificate दिखाई देंगे.
- अब Generate Life Certificate पर क्लिक करते ही Pensioner Authentication का पेज खुले जायेगा.
- अब इस नए पेज में पेंशनर को अपना आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा, Generate पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर पेंशनर की सारी डिटेल भरनी होगी, जैसे PPO नंबर, बैंक की जानकारी, बैंक अकाउंट नंबर, ई-मेल आईडी वगैरा
- इसके बाद आपको एक स्कैन डिवाइस की जरूरत होती है, जिसकी ऐप आप ईजीली डाउनलोड कर सकते हैं,
- एक ऐप “Morpho SCL RD Services” के जरिए पेंशनर की उंगली को स्कैन कर सकते हैं.
- जैसे ही उंगली स्कैन हो जाएगा, पेंशनर का जीवन प्रमाण पत्र दिख जाएगा.
- उसके बाद आप DLC को आप जैसे ही Save करेंगे, ये ऑनलाइन Submit हो जाएगा.
Conclusion:-आशा करते है दोस्तो कि Life Saving Certificate 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी.ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे.और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है.धन्यवाद !