LPG Rates in May 2023 : मई से सभी ग्राहकों को मिलेगा ₹500 में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर, पढ़िए पूरी खबर…!

LPG Rates in May 2023 :- हर महीने की तरह May में भी एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव कर सरकार ग्राहकों को चौंकाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही..आपको बताते चलें क्या पी जी गैस सिलेंडर को ₹171 सस्ता कर दिया गया है..जी हां दोस्तों हर महीने की पहली तारीख़ को सभी तेल कंपनियां अपने कीमतों की समीक्षा करती है.. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है..

जहां आम आदमी अपने सारे खर्चे की लिस्ट भी महीने के शुरुआती दौर में ही तय कर लेता है..ताकि नियमों के बदलाव के बावजूद उसकी जिंदगी की पटरी ना रुके..अर्थात यथावत चलती रहे.. तो चलिए इसी संबंध में शुरू करते हैं जानकारी का सिलसिला…!

LPG Rates in May 2023

LPG Rates in May 2023

5 मई को मोदी सरकार गैस के नए नियम जारी करेगी जिसके मुताबिक गैस के दाम पर नया लागू कर दिया जाएगा..लेकिन दूसरी ओर राजस्थान की गहलोत सरकार ने भी आम जनता को बड़ी राहत पहुंचाने की कोई कसर नहीं छोड़ी है..अर्थात सरकार ने पिछले महीने से ही गैस के दाम ₹500 कर दिए हैं..Read More :- EPFO New Update 2023 : फॉर्मल सेक्टर के नौकरियों में आई गिरावट ! आ गए हैरान करने वाले आंकड़े, पढ़िए खबर…!

जो कि देश भर में गैस सिलेंडर वर्तमान में 1100 रूपए से अधिक की दर पर मिल रहा है..अब चुकी मई माह के पहले दिन ही दिल्ली सहित देशभर के लोगों के लिए कई खुशखबरी या मिल चुकी है..ऐसे में आपको बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडर ₹171 सस्ता हो गया है..और सबसे खास बात यह है..कि सोमवार से ही रेट को लागू कर दिया गया…Read More :- Crypto Currency Today Price : क्रिप्टो मार्केट में आया 1% का उछाल ! झट से चेक करें टॉप 10 करेंसीज के लेटेस्ट भाव !!

राजस्थान सरकार की इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना आख़िर हैं क्या ?

राजस्थान की गहलोत सरकार के द्वारा गरीबों को ₹500 में सिलेंडर देने की अपनी योजना के ठीक बाद राजस्थान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना कर दिया गया है..ऐसे में राजस्थान में महंगाई राहत कैंप में ही इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत मात्र 3 दिन में ही 6230000 से अधिक परिवारों ने पंजीकरण करवा रखा है..इसके बाद इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत प्रदेश भर में जनता को महंगाई से राहत मिल जाएगा..Read More :- Old Age Pension Update 2023 : वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने मिलेंगे ₹70500 की पेंशन.. जल्दी पढ़िए खबर….!

1 May से ही GST के नियमों में कर दिया गया बड़ा बदलाव !

एक मई से सबसे बड़ा बदलाव जीएसटी के नियम में होने जा रहा है नए नियम के मुताबिक अब 100 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले बिजनेसमैन को अपने ट्रांजैक्शन की रसीद इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर ट्रांजैक्शन के 7 दिनों के भीतर ही अपलोड कर देनी होगी.. लेकिन इसमें समस्या तब खड़ी हो जाएगी..अगर रसीद अपलोड नहीं होगी..और व्यापारी वर्ग कंपनी को जुर्माना भरेगा..

इसी के मद्देनजर रसोई गैस के तर्ज पर ही सीएनजी के दामों में भी समीक्षा होगी..और जरूरी बदलाव किए जाएंगे..आपको बताते चलें कि केंद्र सरकार के एक नीतिगत फैसले के ठीक बाद अप्रैल में दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर कंपनियों ने सीएनजी के दाम घटा दिए हैं..Read More :- EPFO E-Nomination Process : [2023] में पीएफ खाते में नॉमिनी का नाम कैसे अपडेट करें, step by step guide…

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने LPG Rates in May 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !