MP News : 27 साल बाद फिर चौहान सरकार का नया ऐलान ! जुड़वा बच्चों के जन्म पर मिलेंगे 2 Increment, पढ़िए खबर..

MP News :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज की नई पेशकश में.आज हम आप सभी से मध्य प्रदेश सरकार के कुछ अनोखे अंदाज में पेश की गई एक नई स्कीम की चर्चा करने वाले हैं.अब मध्य प्रदेश की सरकार जुड़वा बच्चों को सिंगल चाइल्ड का दर्जा देने जा रही है. इतना ही नहीं पहली डिलीवरी में हुए बच्चों के बाद नसबंदी कराने पर दो इंक्रीमेंट भी भरने पड़ेंगे. इस योजना के संबंध में आदेश कुछ समय पहले जारी कर दिए गए थे. ऐसे में आपको बता दें कि केंद्र सरकार समेत देश के करीब 10 राज्यों में जुड़वा बच्चों को Single Child माने जाने का प्रावधान है.

MP News Latest Update 2023

MP News

अगर मध्य प्रदेश सरकार के Previous records की बात करें. तो साल 1980 में मध्य प्रदेश की सरकार ने बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए हम दो हमारे दो का नारा लागू किया इसका पालन करने वालों को अतिरिक्त सुविधाओं का लाभ प्रदेश सरकार की ओर से मिलने लगा लेकिन समय के बीतने क्रम में साल 1996-97 के दौरान  इसे Single Child कर दिया गया.

उस समय एक बच्चा होने के बाद नसबंदी कराने वाले परिवार जनों को दो इंक्रीमेंट का फायदा दिया जानें लगा. इन सबसे अलग पहली डिलीवरी में हुए जुड़वा बच्चों को सरकार सिंगल चाइल्ड का दर्जा नहीं देती थी और इससे संबंधित सरकारी लाभ कर्मचारियों को नहीं मिल पाता था, लेकिन आजकल जुड़वा बच्चे पैदा होने पर  अगर पति अथवा पत्नी नसबंदी करवा लेते हैं. तो उन बच्चों को सिंगल चाइल्ड का ही दर्जा मिलेगा.Read News :- EPFO Latest News: ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स की बढ़ेगी अब Pension! सरकार ने दिया बड़ा बयान.

चुनावी साल में सरकार करेगी सबका बंटाधार !

  • इसी साल मध्य प्रदेश के राज्य चुनाव होने हैं.जिसके मद्देनजर सरकार हर वर्ग को साधना चाहती है. इसी अंतराल में मामा भांजे की सरकार ने संविदा कर्मियों को करीब-करीब स्थाई कर दिया है.
  • माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया और स्पष्ट रूप से कहा गया कि अब संविदा कर्मचारी को नेशनल पेंशन स्कीम का समूचा लाभ मिल सकेगा.
  • इतना ही नहीं इन कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना अनुकंपा नियुक्ति रिटायरमेंट पर ग्रेजुएटी नियमित पदों पर भर्ती और 50% का आरक्षण जैसे तमाम सुविधाओ का लाभ मिल सकेगा.
  • उन्होंने यह भी स्पष्ट किया,कि संविदा कर्मियों के ऊपर लगे हुए केस वापस होंगे, और काटा हुआ वेतन उन्हें पुनः सौंपा जाएगा.
  • जाहिर तौर पर कर्मचारियों को 90% वेतन की जगह 100% वेतन देने का प्रावधान है. ऐसे में संविदा के हर साल रिमूवल की प्रक्रिया भी समाप्त कर दी जाएगी.Read News :- EPFO Trending News 2022-23 : पीएफ अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर अब घर बैठे करवाएं चेंज, ये रहा तरीका !

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने MP News के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !