National Pension System : क्या आप भी सेवानिवृत्त होने के बाद अपने भविष्य को बेहतर तथा सुरक्षित बनाने की योजना बना रहे हैं। क्या आप इसके लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) में निवेश करना चाहते हैं। तो फिर आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी अब NPS में गारंटीड पेंशन प्रोग्राम शुरू करने की तैयारी कर रही है।
करोड़ों लोगों को मिलेगा जबरदस्त लाभ
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा NPS में गारंटीड पेंशन प्रोग्राम शुरू करने की जो योजना बनाई जा रही है यदि वाकई ये सफल हुई तो इसका करोड़ों लोगों को बंपर लाभ मिलेगा। मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 30 सितंबर से इस योजना की शुरूआत की जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि NPS में इस बदलाव के बाद आवेदन करने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी।
NPS : इस योजना में निवेश करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगी ये सुविधा
पीएफआरडीए के अध्यक्ष सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि NPS में अब कम से कम एश्योर्ड रिटर्न स्कीम को लेकर काम चल रहा है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि लोगों को किसी भी परिस्थिति में अच्छी रकम प्राप्त होनी चाहिए।
30 सितंबर से शुरू हो सकता है कार्यक्रम
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इसे आगामी 30 सितंबर को शुरू किया जा सकता है। नेशनल पेंशन सिस्टम को मजबूती प्रदान करने के लिए बीते 13 साल में बहुत काम किया गया है। तेजी से बढ़ती महंगाई तथा रूपए में हो रही गिरावट को लेकर पीएफआरडीए के अध्यक्ष ने कहा कि प्राधिकरण को इन सभी बातों की भली भांति जानकारी है।
NPS : पेंशनर्स को 30 सितंबर को मिलेगा बंपर तोहफा, जानिए क्या चल रहा है प्लान
लोगों को ऐसे मिलेगा लाभ
पीएफआरडीए के अध्यक्ष ने कहा कि NPS निवेश के विकास की उचित तरीके से योजना बनाने तथा पेंशन कोष की वृद्धि की निगरानी के लिए कई तरह के निवेश विकल्प और पेंशन फंड का विकल्प प्रदान करता है। सब्सक्राइबर एक निवेश विकल्प से दूसरे में या एक फंड मैनेजर से दूसरे में बहुत आसानी से स्विच कर सकता है।
National Pension Scheme : जल्दी से अपनी पत्नी के नाम पर खोलें ये अकाउंट, खाते में आएगा जबरदस्त पैसा
उन्होंने आगे बढ़ते हुए कहा कि NPS को कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में देश में 35 लाख करोड़ रूपए पेंशन फंड उपलब्ध है। जिसमें 22 प्रतिशत नेशनल पेंशन सिस्टम के पास है। वहीं 40 फीसदी तक ईपीएफओ प्रबंध करता है।