National Scholarship Payment : यदि आपने भी नेशनल स्कॉलरशिप पेमेंट (National Scholarship Payment) के लिए आवेदन किया है तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दरअसल National Scholarship Payment प्राप्त करने के लिए आपको कुछ आवश्यक चीजों को अपडेट करना होगा। तभी आपको यह राशि बैंक खाते (Bank Account) में प्राप्त होगी।
आप https://pfms.nic.in/static/NewLayoutCommonContent.aspx? लिंक पर जाकर अपने पेमेंट का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं। National Scholarship Payment प्राप्त करने के लिए नीचे कुछ आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं जिनका पालन करते हुए आप अपने पेमेंट की स्थिति देख पाएंगे। साथ ही यह भी जानकारी मिल जाएगी कि National Scholarship Payment प्राप्त करने के लिए किन दस्तावेजों को अपडेट करना जरूरी है।
इन दस्तावेजों को जल्द करें अपडेट
सभी छात्र अपने बैंक अकाउंट तथा आवेदन फॉर्म में पैन कार्ड अपडेट कर लें। इसके अलावा अपने बैंक खाते में आधार कार्ड का नंबर तथा मोबाइल नंबर भी अवश्य लिंक करवाएं। जब आप बताए गए निर्देशों का पालन कर लेंगे तब आपको National Scholarship Payment आसानी से प्राप्त हो जाएगा। इस प्रक्रिया में जरा भी विलंब न करें नहीं तो आपको इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।
ऐसे चेक करें National Scholarship Payment का Status
वहीं विद्यार्थियों के मन में यह भी प्रश्न उठ रहा है कि National Scholarship Payment का Status कैसे चेक करना होगा। तो आइए आपको यह भी बताते हैं कि आप किस तरह से यह प्रक्रिया आसानी से पूरी कर सकेंगे।
- National Scholarship Payment का Status चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pfms.nic.in/static/NewLayoutCommonContent.aspx? पर जाना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपके सामने National Scholarship Payment का Status दिखाई देने लगेगा।
इस प्रकार सभी छात्र बहुत आसानी से अपने National Scholarship Payment का Status देख सकेंगे। सबसे जरूरी बात ये है कि आप ऊपर बताए गए दस्तावेजों को जल्द से जल्द अपडेट कर लें नहीं तो आप इसका लाभ नहीं ले पाएंगे। यदि आपने समय रहते सभी दस्तावेजों को अपडेट कर लिया तो आपको National Scholarship Payment प्राप्त हो जाएगा। इसलिए इस प्रक्रिया को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।