NPS Account Login 23 :- दरअसल एनपीएस ग्राहक डिजिलॉकर से डीएल का उपयोग करके अपने घर के एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं,क्योंकि रिटायरमेंट प्लानिंग के मद्देनजर निवेश का एक अच्छा ऑप्शन नेशनल पेंशन स्कीम है।आपको बता दें कि इस सुविधा का लाभ CRA के साथ अपने खाता खोलने वाले सभी संभावित ग्राहकों तथा उसके मौजूदा ग्राहकों द्वारा अपना पता अपडेट करवाने के लिए भी उठाया जा सकता है,और तो और एनपीएस ग्राहक अगर चाहे तो अपने डीएल का उपयोग करते हुए अपने घर के एड्रेस को भी अपडेट कर सकते हैं। ऐसे में आज की खबर आपके ज्ञान को कई महीनों में बढ़ाएगी अतः खबर को पूरा पढ़ें !
NPS Account Login 23
अगर आप भी नए साल में नए तरीके से नए मौके की तलाश में हैं ताकि फ्यूचर प्लानिंग ठीक से की जा सके, तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए.क्योंकि नया साल अपने साथ नए रेजॉलूशंस ले करके आता है,अगर आप इस रेजोल्यूशन को पूरा करते हैं तो आप बेहतर बनते हैं,और शांतिप्रिय भी.आपको बता दें कि फ्यूचर प्लानिंग के मद्देनजर रिटायरमेंट प्लानिंग भी एक एसेंशियल पार्ट है.अगर आप चाहे तो रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस में निवेश करने का ऑप्शन चुन सकते हैं, इसकी सबसे अच्छी बात यह है, कि एनपीएस का खाता आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए भी खोल कर सकते हैं!NPS Scheme 50,000: मुनाफा ही मुनाफा! बड़ा तोहफा, फ्री में मिलेंगे, हर महीने लाखों, फीचर्स जानकर उड़ जायेंगे होश!
डीजी लॉकर के जरिए ऐसे खोलें एनपीएस अकाउंट !
एक तरफ जहां सूचना प्रसारण मंत्रालय की ऑनलाइन डॉक्यूमेंट स्टोरेज वॉलेट डीजी लॉकर आपको यह सुविधा प्रदान करता है, कि पेंशन अथॉरिटी अर्थात पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी पीएफआरडीए अपने सब्सक्राइबर को यह सुविधा देता है,कि वह डीजी लॉकर प्लेटफार्म पर एनपीएस अकाउंट खुलवा कर अपने एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं.चुकी नेशनल पेंशन स्कीम 1 लंबी अवधि का निवेश प्लान है, एनपीएस में कंट्रीब्यूशन करने का मतलब है,एक साथ बड़े फंड को कलेक्ट करना।NPS Latest Update: 5000 लगाएं और 1 करोड़ 11 लाख 98 हजार 471 रुपए पाएं, हर महीने 44,793 की पेंशन भी उठाएं।
ऐसे खुलेगा ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए एनपीएस का अकाउंट !
- आवेदक सबसे पहले Protean CRA https://enps.nsdl.com/ वेबसाइट पर जाएं, और National Pension Scheme का ऑप्शन चुनें.
- अब रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Register With के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- और फिर Document with DigiLocker को सेलेक्ट करें.
- फिर’Driving License’ पर क्लिक करें और फिर ‘Continue’ बटन पर क्लिक कर लें.
- अब आपको मैसेज देखेगा- ‘You will now be redirected to the DigiLocker website’ इसे एक्सेप्ट कर लें,
- जिसके बाद आपको डिजिलॉकर वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
- यहां आपको अपना डिजिलॉकर एक्सेस करने के लिए लॉगइन करना होगा.
- अब आवेदक Central Record Keeping Agencies (CRKAs) को अपने डॉक्यूमेंट्स शेयर करने के लिए परमिशन देनी होगी.
- अब NPS को डिजिलॉकर में एक्सेस दीजिए.
- अब आपके ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो और डेमोग्राफिक डीटेल्स स्क्रीन पर आ जाएंगी.
- अब आवेदक को अपनी बाकी की निजी जानकारी, बैंक अकाउंट इन्फॉर्मेशन, PAN कार्ड, NPS स्कीम की जानकारी, नॉमिनेशन की डीटेल्स वगैरह देनी होंगी.
- इसके बाद ऐप्लीकेशन फॉर्म भरिए और NPS डोनेशन पेमेंट कर लीजिए.
- फाइनली आपका NPS अकाउंट खुल जाएगा.NPS Account: आप अपने अकाउंट से मात्र 5 दिन में निकालें पैसा, जाने पूरा तरीका।
Note :- फिलहाल डिजी लॉकर के रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या लगभग 13 करोड के आसपास है,और जो विभिन्न श्रेणियों जैसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार, बैंकिंग, बीमा,शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के तहत जारी किए गए दस्तावेज अब तक 5.60 अरब के करीब है।
Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा,अतः फाइनेंस से संबंधित ऐसे ही इंफॉर्मेशन बेस्ड आर्टिकल्स के लिए हमारी वेबसाइट को लगातार विजिट करते रहें,और अपने जिज्ञासा भरे प्रश्न हमें कमेंट करना ना भूलें. धन्यवाद !Employer EPF Contribution: आपका एंप्लॉयर EPF, EPS और NPS में कितना जमा करता है? इस लिमिट को पार किया तो देना पड़ेगा Tax।