NPS Rule Change 2022 : एनपीएस से जुड़े अहम नियम में बदलाव ! मात्र एक फॉर्म भरे और पैसा आपकी मुट्ठी में !

NPS Rule Change 2022 :- अब आप बड़ी आसानी से नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस से पैसा झट से निकाल सकते हैं क्योंकि बीमा नियामक प्राधिकरण और पेंशन नियामक प्राधिकरण जैसे संस्थाओं द्वारा एनपीएस विड्रोल की प्रोसेस को सरल बनाने की सहमति मिल चुकी है। अब मात्र एक निकासी फॉर्म भर कर निवेश किया गया पैसा आसानी से निकाला जा सकता है बता दें कि इसके लिए निवेशकों को अलग से Annuity Form नहीं भरना पड़ेगा ! पढ़िए खबर !!

NPS Rule Change 2022

NPS Rule Change 2022
NPS Rule Change 2022

13 सितंबर को जारी हुए सर्कुलर के मुताबिक एनपीएस विड्रोल के लिए सब्सक्राइब उसको अलग से एनबीटी प्रपोजल फॉर्म भरने की कोई आवश्यकता नहीं होगी या फॉर्म ऑनलाइन तरीके से भरा जा सकता है एनपीएस विड्रोल फॉर्म में वे सभी जानकारी भरनी होती है जो योजना और विड्रोल से संबंधित हो किसी भी तरह की जानकारी छूट जाने पर आपके एनपीएस का पैसा रुक सकता है। अतः जल्दबाजी न करें !NPS Rules Change : अब एनपीएस का पैसा पाना हुआ बेहद आसान, भरना होगा सिर्फ ये एक फॉर्म, जानिए इसके नए बदलाव.

ऐसे होगी पेंशन वाले पैसे की निकासी !

वर्तमान में NPS के तहत निकासी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म नोडल ऑफिस में जमा करना पड़ता है। वहीं इस फॉर्म में एक अमाउंट के साथ इसके बारे में डिटेल जानकारी भी देनी होती है, एक बार जब योजना पर निर्णय ले लिया जाता है तो उन्हें बीमा कंपनियों की ओर से दिए गए फॉर्म को पूरी जानकारी के साथ जमा करना भी पड़ता है.14 मई 2022 को PFRDA के अनुसार 2 वित्तीय संस्थाओं के एक साथ आने से सब्सक्राइबरो को कई लाभ मिलेंगे.NPS Pension: रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाना हुआ आसान, मिलेगा 2 लाख तक का लाभ

पेंशन फॉर्म कहां से करना होगा डाउनलोड ?

PFRDA की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार, केवाईसी और सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ सब्सक्राइबर्स को CSR सिस्टम पर एग्जिट फॉर्म को अपलोड करना होगा. वहीं सीनियर सिटीजन के साथ एनपीएस रिटायर्ड को आधार इनेबल के साथ लाइफ वेरिफिकेशन के लिए जीवन प्रमाण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा !PFRDA Circular 2022 : अब Digilocker में जारी ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए खोल सकते हैं NPS अकाउंट, ये रहा तरीका

क्या कहते हैं पेंशन के नए नियम !

पीएफआरडीए के नए नियमों के तहत एनपीएस में जमा रकम का कम से कम 40% हिस्सा Annuity खरीदने में लगाना जरूरी है जिसके एवज में हर महीने पेंशन दी जाती है बाकी 60% हिस्सा रिटायरमेंट के बाद एक बार में ही निकाला जा सकता है। अब एग्जिट फॉर्म कोही बीमा कंपनियां एनबीटी खरीदने का प्रपोजल फॉर्म भी मान लें क्योंकि इस फैसले से न सिर्फ सीनियर सिटीजन अपने रिटायरमेंट के तुरंत बाद एनबीटी खरीद सकेंगे बल्कि बीमा कंपनियों के लिए भी वक्त और मेहनत की बर्बादी नहीं होगी।NPS : 21 वर्ष की उम्र में निवेश करने पर सेवानिवृत्ति के बाद आपको मिलेगी 23000 रूपए की मासिक पेंशन, देखें डिटेल

Conclusion :- उम्मीद करते हैं,दोस्तों की आपको हमारी आज की ट्रेंडिंग न्यूज़ से संबंधित आर्टिकल जिसमें मैंने एनपीएस में हुए नए बदलाव के बारे में बताया है,आपको पसंद आया होगा ! अतः अपने फैमिली और फ्रेंड के साथ जरूर शेयर करें और कोई प्रश्न या जिज्ञासा साझा करने के लिए हमारे कमेंट सेक्शन का उपयोग करें। धन्यवाद !!