OPS Latest Update 2023 : अब सभी पेंशनर्स को नियमित 10 साल सेवा पूरा करने पर मिलेगा एनपीएस का विकल्प…

OPS Latest Update 2023 :- हाल ही में वित्त मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम पर वापसी का कोई प्लान निर्धारित नहीं किया है..सूत्रों की माने तो सरकार नई पेंशन योजना में मिनिमम रिटर्न देने का प्लान बना रही है..हालांकि कई राज्यों ने पहले ही न्यू पेंशन स्कीम को अपनाने से इंकार कर दिया है,

और ओल्ड पेंशन स्कीम स्कीम को बरकरार रखने के संबंध में सरकार से हमें भरी है..सरकार के इस फैसले से राज्यों के ओल्ड पेंशन स्कीम के फैसले पर भी असर पड़ेगा निश्चित तौर पर सरकार नई पेंशन योजना में मिनिमम रिटर्न देगी ही.. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…!

OPS Latest Update 2023

OPS Latest Update 2023
OPS Latest Update 2023

वैसे अगर ठीक से देखा जाए तो फिलहाल सरकार की ओर से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने का प्लान नहीं बन रहा..निश्चित तौर पर इस फैसले से राज्यों के ओल्ड पेंशन स्कीम के फैसले पर भी असर पड़ेगा..अगर नई पेंशन स्कीम की बात की जाए तो सरकार मिनिमम गारंटी रिटर्न देने का मन बना रही है.न्यू पेंशन स्कीम में रिटायरमेंट पर तकरीबन 40 परसेंट तो मिल ही जाता है आपको बता दे कि नई पेंशन योजना 1 अप्रैल 2004 से प्रभावी माना जा रहा है..अगर ओल्ड पेंशन स्कीम को दिसंबर 2003 में बाजपेई सरकार ने खत्म किया होता.. तो पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारी के आखिरी वेतन का 50% पेंशन होता ही…Read More :- eMulakat System Update 2023 : ई-मुलाकात System ! जेल में कैदी से मिलने या वीडियो कॉल करने के संबंध में….

कंट्रीब्यूशन बढ़ाने के संबंध में सरकार ले सकती है बड़ा फैसला !

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू पेंशन स्कीम में मिनिमम गारंटीड पेंशन का प्लान हो सकता है,और अतिरिक्त कमाई भी पेंशनर को मिल सकते हैं..आपको बता दें कि कंट्रीब्यूशन 14% से ज्यादा बढ़ाने पर भी विचार हो रहा है..ऐसे में सरकारी खजाने पर बिना बोझ डाली कंट्रीब्यूशन का बढ़ना तय है।

अब चुकी पेंशन बढ़ाने के लिए Annuity में ज्यादा निवेश संभव हो सकता है..ऐसे में फिलहाल कुल फंड का 40% इक्विटी में निवेश होगा..जिसमें वेतन का करीब 35% पेंशन मिलता है.. हालांकि मार्केट से लिंग को होने पर ऐसे पेंशन स्कीम की गारंटी नहीं तय की जाती। Read More :- EPFO Breaking News Update 2023 : अब ज्यादा पेंशन पाने के लिए 3 मई तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए प्रक्रिया…!

2004 से ही लागू हो गई है राष्ट्रीय पेंशन योजना !

अब अगर चर्चा राष्ट्रीय पेंशन योजना की चल रही है तो यह समूचे देश में 1 अप्रैल 2004 से प्रभावी है..चुकी ओल्ड पेंशन स्कीम को दिसंबर 2003 में वाजपेई की सरकार ने खत्म कर दिया था.. ऐसे में पुरानी पेंशन योजना की अगर बात की जाए तो कर्मचारी के आखिरी वेतन का 50% हिस्सा पेंशन के नाम पर बलि चढ़ जाता है..जिसकी पूरी राशि का भुगतान सरकार के द्वारा किया जाता है…वही नेशनल पेंशन स्कीम में उन कर्मचारियों का नाम है..

जो 1 अप्रैल 2004 के बाद सरकारी नौकरी में शामिल हुए..अब जो कि कर्मचारी अपनी सैलरी का 10% हिस्सा पेंशन के लिए योगदान करने हेतु रखते हैं..इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से भी 14% का योगदान बरकरार रहता है..निश्चित तौर पर पेंशन का पूरा पैसा पेंशन रेगुलेटर PFRDA के पास जमा होता है…जो इसे निवेश करता है..Read More :- PM Kisan Scheme Update 23 : 15 मार्च बीत गया और खाते में नहीं पहुंचे तेरहवीं किस्त के पैसे, पढ़िए खबर….!

जानिए क्या है नई पेंशन योजना (NPS kya hai)

चुकी साल 2004 में केंद्र की सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन योजना की शुरुआत की थी..आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सरकारी कर्मचारियों को निवेश की मंजूरी देने का शुभ काम करता है…इसके तहत वह अपने पूरे करियर में पेंशन खाते में नियमित तौर पर योगदान करके अपने पैसे की निवेश को अनुमति प्रदान करता है।

अगर रिटायरमेंट के बाद की बात की जाए तो पेंशन राशि का एक हिस्सा एक मुफ्त निकालने की छूट है..बाकी रकम के लिए Annuity प्लान अगर आप चाहे तो खरीद सकते हैं..चुकी एनबीटी एक तरह का इंश्योरेंस प्रोडक्ट है..इसमें एकमुश्त निवेश करने का ऑप्शन होता है..जिससे मंथली Quartly या सलाना विड्रोल कर किया जा सकता है..Read More :- Old Pension Scheme 2022 : हो गया कन्फर्म ,इस राज्य के कर्मचारियों की आई मौज! 31 जनवरी से पहले लागू होगा OPS..!!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने OPS Latest Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !