PAN Card Update 2022: क्या आप पैन कार्ड धारी हैं? अगर हां ! अगर आपके पैन कार्ड में भी गलत नाम या डेट ऑफ बर्थ (PAN Card Date of Birth Update) दर्ज हो गया है, तो आपको परेशान होने की अब ज़रूरत नहीं हैं. अब आप घर बैठे सिंपली पैन कार्ड को अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आइए हम आपको उन आसान तरीकों के बारे में बता दें!.
PAN Card Update 2022
PAN Card Correction Process:– आज के दौर में पैन कार्ड जैसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स की बढ़ती उपयोगिता के कारण इसको अपडेट रखना बहुत जरूरी है.देखा जाए तो हर जरूरी काम के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return) भरने से लेकर प्रॉपर्टी खरीदने (Property Buying Tips), ज्वेलरी खरीदने (Jewellery Buying), डीमैट अकाउंट खोलने, ट्रेडिंग (Trading Account)करने आदि सभी कामों के लिए आधार और पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है.
दरअसल होता क्या हैं कि कई बार पैन कार्ड बनवाते वक्त इसमें कुछ गलतियां जैसे नाम, जन्म तिथि(DOB) आदि में गलती हो जाती है. ऐसे में आपको कई बार इसके वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) लोगों को पैन को अपडेट करने की सुविधा देता है.
जानिए पैन कार्ड अपडेट(PAN Card Update) के लिए कितना लगेगा शुल्क
PAN card correction fee:- बता दे कि पैन को अपडेट करने के लिए सामान्यत आपको 100 रुपये का शुल्क देना होगा. अगर आप विदेश(NRI) में रहते हैं तो इस काम के लिए 1020 रुपये(Rupee) का शुल्क देना होगा. हालाकि आप चाहे तो पेमेंट नेट बैंकिंग (Net Banking), क्रेडिट (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) आदि से कर सकते हैं.फीस देने के तुरंत बाद आपको टोकन नंबर जारी होगा जिसे दर्ज करें. इसके बाद आपका पैन अपडेट हो जाएगा.
Also Read-Post Office Policy 2022: अब मात्र सिर्फ 299 रुपये में पाए,10 लाख का बीमा कवर
ऐसे करें पैन कार्ड को करें अपडेट(PAN card correction online)
Also Read-Sovereign Gold Bond: क्या आपको इस गोल्ड स्कीम में निवेश kare
- अगर आपके आधार में कोई गलत जानकाकी दर्ज हो गई है, तो उसे ठीक करने के लिए तथा पैन कार्ड को अपडेट करने के लिए आप ऑफिशल साइट पर विजिट करें.
- इसके बाद आप राइट साइड में Application Type पर क्लिक करके उसमें Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card को चुनें.
- इसके बाद पैन कार्ड टाइप को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करें.
- इसके बाद Captcha दर्ज करें.