Pan Linking In Bank : SBI में है खाता तो जाग जाओ ! जल्द निपटा लें ये काम,Yono वाले जरूर पढ़ें !

Pan Linking In Bank :- क्या आप अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के खाते को पैन से लिंक करना चाहते हैं ? तो इसके लिए आपको ऑनलाइन कुछ काम करना होगा। इसके लिए आपको बैंक के ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है। इनकम टैक्स रिटर्न पाने के लिए यह जरूरी है कि आपका बैंक खाता आपके पैन कार्ड से लिंक हो। इसके अलावा अगर आप 50,000 रुपये से ज्यादा की लेनदेन करते हैं तो भी दोनों का एक साथ लिंक होना जरूरी है। पढ़िए पूरी खबर !!

Pan Linking In Bank

Pan Linking In Bank
Pan Linking In Bank

बहरहाल देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को आधार कार्ड और पैन लिंक कराने के लिए फिर से आगाह किया है. आधार कार्ड और पैन को लिंक कराने की डेडलाइन 31 मार्च को खत्म होने वाली है. अभी भी लाखों ऐसे लोग हैं, जिन्होंने आधार और पैन को लिंक नहीं किया है. डेडलाइन के बाद लिंक करना न सिर्फ मुश्किल होने वाला है, बल्कि इस कारण 10 हजार रुपये तक की पेनाल्टी भी लग सकती है. कैसे बचें पेनाल्टी से आइए जाने ?!Pan Card: आप भी घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं अपना पैन कार्ड, जानिए पूरी प्रोसेस

एसबीआई ने ट्वीट करके अपने ग्राहकों को किया आगाह !

दरअसल एसबीआई ने Tweet किया, ‘ हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे किसी दिक्कत से बचने और निर्बाध सेवाओं का लाभ उठाते रहने के लिए पैन और आधार को लिंक करा लें.’ बैंक ने यह भी बताया कि जिन ग्राहकों के पैन के साथ आधार लिंक नहीं होगा, डेडलाइन के बाद उनके पैन इनवैलिड हो जाएंगे. बैंक ने कहा कि पैन के साथ आधार को लिंक करना अनिवार्य है.अभी इन्हें लिंक करना फ्री है, लेकिन डेडलाइन के बाद इसके लिए पैसे देने होंगे. इतना ही नहीं बल्कि 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भी देना पड़ सकता है.Solar panel: सरकार की नई योजना आपको दिला सकती है बिजली बिल से हमेशा के लिए मुक्ति, जानिए क्या है योजना

3 गुणा कटेगा टीडीएस !

आधार और पैन लिंक नहीं होने की स्थिति में हर ट्रांजेक्शन पर आपको ज्यादा टीडीएस (TDS) भी देना पड़ेगा. उदाहरण के लिए अगर आप अभी भी पीएफ का पैसा निकालते (PF Withdrawal) हैं तो पैन लिंक नहीं होने पर काफी ज्यादा टीडीएस कटेगा. जिन खाताधारकों का पैन लिंक है, उनसे 10 फीसदी टीडीएस काटा जाता है, लेकिन जिनका पैन लिंक नहीं होता है उनसे तीन गुना से अधिक टीडीएस वसूल किया जाता है.

ऐसे करवाएं अपने बैंक के अकाउंट को पैन कार्ड से लिंक !

अपने एसबीआई बैंक खाते के साथ अपने पैन को लिंक करने के लिए आपको पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी के साथ बैंक के ब्रांच में जाना होगा। बैंक ब्रांच में जाकर रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होगा और इसे अपने पैन कार्ड की फोटो कॉपी के साथ जमा करना होगा। आप अपने साथ अपना ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जैसे पैन और बैंक पासबुक ले जाएं।SBI : गलती से भी ऐसे स्कैन न करें QR Code, SBI ने कहा आप हो सकते हैं कंगाल

मात्र 7 दिन के अंदर बैंक कर देगा आपका काम !

आपके बैंक खाते के साथ आपके पैन को लिंक करने की रिक्वेस्ट आपके बैंक के ब्रांच को भेजी जाएगी। ब्रांच आपके रिक्वेस्ट को 7 दिन के भीतर प्रॉसेस करेगा। जब आपका खाता पैन से लिंक हो जाएगा तो इस बारे में आपको मैसेज भेजकर जानकारी दी जाएगी। अगर किसी कारण से आपका खाता पैन से लिंक नहीं हो पाया फिर आपको बैंक के ब्रांच में जाकर इसे लिंक कराना होगा।