Pension : देश भर में कोरोना (Corona) के प्रकोप से व्यापारियों से लेकर आम जनता तक सभी लोग बहुत परेशान रहे हैं। इतना हीं नहीं बल्कि न जाने कितने लोगों पर आर्थिक संकट का पहाड़ टूट पड़ा। लोगों को पैसे कमाने के लिए अब तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वजह ये है कि कोरोना (Corona) के कारण लोगों के द्वारा जमा की गई पूंजी भी तेजी से खर्च हो गई। ऐसे में लोगों के लिए Pension काफी मददगार साबित हो रही है।
महिलाओं के लिए सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी
कई लोग पेंशन की राशि से ही अपना खर्च आराम से चला ले रहे हैं। इसी प्रकार महिलाओं के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी है। सभी लोगों की इच्छा होती है कि अपने भविष्य के लिए रोजमर्रा के जीवन में खर्च हो रही रकम में से कुछ अंश निकालकर कहीं सुरक्षित रख लें। यदि आप भी अपनी पत्नी का भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
आपकी पत्नी का भविष्य ऐसे रहेगा सुरक्षित
यदि आपकी पत्नी की उम्र 30 साल है या फिर उससे अधिक है तो ये खबर आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी बन सकती है। आप बहुत कम निवेश करके भविष्य के लिए अपनी पत्नी का जीवन सुरक्षित कर सकते हैं। ये प्रक्रिया आप पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन सिस्टम अकाउंट खोलकर पूरी कर सकते हैं। जब आपकी पत्नी की उम्र 60 वर्ष हो जाएगी तब NPS आपको एकमुश्त रकम उपलब्ध करवाएगा। आपकी पत्नी के खाते में हर महीने पेंशन की अच्छी रकम मिलेगी।
कम रकम जमा करके खोल सकते हैं NPS अकाउंट
बताते चलें कि न्यू पेंशन सिस्टम अकाउंट में आप अपनी सुविधा के अनुसार प्रत्येक माह या सालाना तौर पर पैसा जमा कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि आपके पास NPS अकाउंट खोलने के लिए कई हजार रूपए होने चाहिए। आप महज 1000 रूपए जमा करके भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं। जब आपकी पत्नी की उम्र 60 वर्ष पूरी हो जाएगी तब NPS अकाउंट मैच्योर हो जाएगा।
मान लीजिए कि आपकी पत्नी की उम्र 30 वर्ष है तथा आप उनके NPS अकाउंट में प्रतिमाह 5000 रूपए की रकम जमा करते हैं तो उन्हें निवेश पर सालाना 10 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा। इस तरह से 60 वर्ष की उम्र में उनके खाते में कुल 1.12 करोड़ रूपए उपलब्ध रहेंगे। जिसमें से उनको 45 लाख रूपए आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा हर महीने पत्नी को 45000 रूपए की पेंशन जीवन भर मिलती रहेगी।
NPS से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
उम्र- 30 वर्ष
हर महीने का कंट्रीब्यूशन- 5000 रूपए
निवेश करने की कुल अवधि- 30 वर्ष
कुल पेंशन फंड- 1,11,98,471 रूपए
निवेश करने पर अनुमानित रिटर्न- 10 प्रतिशत
एन्युटी प्लान खरीदने की रकम- 44,79,388 रूपए