Pension Update : यूपी के हजारों पेंशनर्स (Pensioners) के लिए सरकार (Government) की तरफ से एक सख्त निर्देश जारी कर दिया गया है। जिनका पालन करना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि आपने ऐसा नहीं किया तो बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। बता दें कि ऐसे पेंशनर्स जिन्होंने अभी तक आधार (Aadhaar) प्रमाणीकरण नहीं करवाया है वो इस कार्य को जल्दी से पूरा कर लें।
बैंक खाते को आधार से करवाएं लिंक
ऐसा इसलिए क्योंकि यूपी सरकार ने पेंशनर्स के लिए बैंक खाते को आधार से लिंक करना अब अनिवार्य कर दिया है। इसकी अंतिम तिथि 30 अगस्त यानि कि आज ही है। तो जल्दी से इस कार्य को पूरा कर लें नहीं तो आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। लापरवाही बरतने वाले पेंशनर्स की पेंशन फंस सकती है।
मात्र 34000 पेंशनर्स ने करवाया आधार प्रमाणीकरण
अब जरा अलीगढ़ की बात करें तो वहां पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित हो रही वृद्धावस्था पेंशन योजना के 62000 पेंशनर्स में से अभी तक मात्र 34000 पेंशनर्स ने अपने आधार का प्रमाणीकरण करवाया है। यानि कि अब भी 27000 से अधिक पेंशनर्स का प्रमाणीकरण होना बाकी है। अब जरा सोचकर देखिए कि पेंशनर्स के द्वारा कितनी लापरवाही बरती जा रही है।
Employee’s Pension Scheme 2022 :7500 रुपए से बढ़कर 25000 रुपए होगी पेंशन,देखें पूरी जानकारी यहां
महाराजगंज के पेंशनर्स की स्थिति
अब ऐसी स्थिति में यदि महाराजगंज की बात की जाए तो वहां पर 161714 पेंशनर्स हैं। जिनमें से मात्र 37.64 प्रतिशत लोगों का ही आधार प्रमाणीकरण हो पाया है। ऐसे में 60882 पेंशनर्स की पेंशन फंस सकती है। वैसे तो प्रत्येक 3 महीने के अंतराल पर खाते में 3000 रूपए भेज दिए जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि पेंशनर्स के लिए आधार प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दी जानकारी
जिला समाज कल्याण अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत अब आधार प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य हो गया है। इसलिए अलीगढ़ के सभी पेंशनर्स 30 अगस्त तक किसी भी हाल में आधार प्रमाणीकरण करवाने का काम पूरा कर लें। यदि आपने यह काम नहीं किया तो आपकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं।
Pension Calculator 2022:PF कर्मचारी अब सरलता से जान सकते है पेंशन का पूरा हिसाब किताब
दर्ज करवाना होगा मोबाइल नंबर
अब कई लोग ऐसे हैं जिनको ये समझ में नहीं आएगा कि ये काम कहां पर होगा। तो आपकी सुविधा के लिए बता दें कि आपको जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड प्रमाणित करवाना होगा। इस कार्य में आपको अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करवाना होगा। उस नंबर पर ओटीपी आने के बाद आपके आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।