PF Balance Fraud Case : मात्र 1 गलती और खाता हो गया पूरा साफ़ ! सतर्क रहने के लिए पढ़ें खबर !

PF Balance Fraud Case :- ज्यादातर केसों में अपराधी इसलिए हमारे हाथों से नहीं छूटता कि वह ज्यादा शातिर है,बल्कि इसलिए छूट जाता है क्योंकि हम बहुत ज्यादा लापरवाही बरतने लगते हैं !  बता देगी ईपीएफओ कभी भी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कोई राशि जमा करने के लिए नहीं कहता है, हम एक ऐसे ही मामले की तफ्तीश करने वाले हैं जिसमें एक 47 साल के व्यक्ति के खाते से एक पल में 1.23 लाख रूपए का नुकसान झेलना पड़ा ! अतः ख़बर को विस्तार से पढ़ें। और खबर में बताए गए सभी पहलूओ का अक्षरशः पालन करें !

PF Balance Fraud Case

PF Balance Fraud Case
PF Balance Fraud Case

अगर आप भी ऑनलाइन सर्च करने के आदि हैं, तो आपकी एक गलती आपकी पूरी जिंदगी की कमाई पर भारी पड़ सकती है। क्योंकि बीते दिनों एक शख्स का ऑनलाइन सर्च करना उसके गले का फंदा बन गया क्योंकि एक गलती की वजह से पीड़ित को 1.23 लाख रूपए का नुकसान झेलना पड़ा । साल 2021-22 की बात करें तो NCRB के डेटा के अनुसार इंडिया में 19% साइबर क्राइम विगत सालों में दर्ज किए गए हैं।EPFO New Alert 2022 : पेंशनर्स को सरकार ने दिया “No Tension” का तोहफा,पढ़िए खबर !

EPFO Customer Care Number सर्च करना पड़ गया महंगा !

चुकी आज हम बात एक ऐसे शख्स की करने जा रहे हैं, जो अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए EPFO Customer Care Number सर्च कर रहा था, और ठगी का शिकार हो गया.

पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है.इस कारण आजकल तो बैंक भी लगातार अपने ग्राहकों को ऐसे जालसाज लोगों से सतर्क रहने की हिदायत देते रहते हैं.Jeevan Pramaan Patra Latest News: EPFO ने life Certificate के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, जानें डिटेल्स

जब से देश में कोरोना काल शुरू हुआ लोगों ने ऑनलाइन प्लेटफार्म (Online Platform) का खूब इस्तेमाल शुरू कर दिया है.ऐसे में जालसाज अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगने की कोशिश करते रहते हैं. जैसे कि :-

  • Advance Fee Scams. …
  • Tech Support Scams. …
  • Phishing. …
  • Emergency Scams. …
  • IRS or Government Imposter Scams. …
  • Foreign Money Exchange Scams. …
  • Counterfeit Cashier’s Checks. …
  • Bogus Debts.  etc………………………………..

EPFO की चेतावनी !

धोखाधड़ी के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के कारण ईपीएफओ (EPFO) ने भी अपने अकाउंट होल्डर्स को चेतावनी जारी की है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) ने अपने सदस्यों को कहा कि वह ऑनलाइन हो रही जालसाजी से सावधान रहें.

उसके द्वारा अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल (EPFO Twitter Handle) से ट्वीट करते हुए ईपीएफओ (EPFO) ने कहा, ‘EPFO कभी भी अपने सदस्यों से फोन, सोशल मीडिया (Social Media), व्हाट्सएप (Whatsapp) आदि के माध्यम से आधार नंबर (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), यूएएन, बैंक खाते (Bank Details), ओटीपी (OTP) आदि जैसी आपकी व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details) नहीं मांगता. अतः शेयर ना करें !EPFO New Scheme 2022: मुनाफा ही मुनाफा ! दिहाड़ी मजदूरों की जल्द बदलेगी किस्मत,अब हर महीने मिलेगा पेंशन, जानें शर्तें

ये रहा UMANG App के ज़रिए बेलेंस चेक करने का तरीका !

Umang App :- दोस्तो अब आप उमंग ऐप के जरिए भी बड़ी आसानी से अपना PF बैलेंस चेक कर सकते है. बस नीचे बताई प्रक्रिया को फॉलो करे.

  • सबसे पहले उमंग ऐप इंस्टॉल करें और इसे अपने मोबाइल फोन में खोलें. ईपीएफओ(EPFO) विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब ‘एंप्लॉयी सेंट्रिक सर्विसेज’वाले ऑप्शन को सलेक्ट करें.
  • आपकी स्क्रीन पर “पासबुक देखें” विकल्प दिखाई देगा.
  • अब इसे क्लिक करने के बाद आपको अपना यूएएन नंबर(UAN) नंबर और आपके रजिस्टर्ड सेलफोन नंबर पर दिए गए वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) को दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
  • अब आप ‘लॉगिन’ पर क्लिक करके अपनी मौजूदा और पिछली नौकरियों से निकासी और जमा सहित अपने ईपीएफ लेनदेन की जानकारी पा सकते हैं.
  • इसका एक प्रिंटआउट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले.7th CPC Today News : पैसा ही पैसा ! साल 2023 में कर्मचारियों की लगेगी लॉटरी, पढ़िए खबर !

Note :- अगर आप कोई घर या उसके लिए जमीन(Property) खरीद रहे हैं, या उसे बना रहे हैं. उस कंडीशन में आप मात्र एक बार पैसा निकाल सकते हैं.