PF Transfer Process 2022 :- क्या आपका भी नाम भारत के उन 22.55 करोड़ ईपीएफ खाताधारकों में शुमार है ? अगर हां, तब तो आज की खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए.अब आप आसानी से घर बैठे पीएफ अकाउंट को ऑनलाइन मर्ज कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां आपको सर्विसेज पर जाकर स्टेप बाय स्टेप को जानकारी देनी होगी. बस, आइए पढ़ें पूरी खबर !
PF Transfer Process 2022
अगर आप नौकरी पेशा है और आपके पास एक से ज्यादा पीएफ अकाउंट है, तो इसे मर्ज यानि इसका एक ही खाते में विलय करना अब बहुत आसान हो चुका है। कि इस प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद ही आप अपनी ईपीएफ खाते में जमा कुल राशि को निर्धारित खाते में देख पाएंगे। लेकिन याद रहे आईपीएल से जुड़ी किसी भी सुविधा का घर बैठे ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जरूर पता होना चाहिए इसके साथ ही यूएन नंबर एक्टिवेट होना भी बेहद जरूरी है।EPFO Update 81k : दीपावली के बाद कर्मचारियों के लिए एक और तोहफा ! जल्द ही खाते में आयेंगे 81000 रूपए, पढ़िए खबर !
ऐसे पता करें UAN नंबर !
क्या आप का भी नाम उन लोगों में शुमार है, जिनको अपना UAN नंबर नहीं पता, तो अब आप इसे ऑनलाइन जान सकते हैं। इसके लिए आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.जहां दाई और “एंप्लॉय लिंग सेक्शन” का ऑप्शन मिलेगा, वहां क्लिक करें, और फिर “नो योर यूएएन नंबर” पर क्लिक कर दें.EPFO: पीएफ खाता बंद होने के बाद भी मिलेगा ब्याज, आया नए नियम।
इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा, इसके बाद रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें, और अब आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलेगा. इसके बाद आपको अपना पीएफ अकाउंट नंबर और Captcha Code भरना होगा, साथ ही जन्म तिथि के साथ आधार या पैन नंबर डालना ना भूले. इसके तुरंत बाद “शो माई UAN नंबर” पर क्लिक करें, और आप पाएंगे कि आपका यूएन नंबर आपके सामने है।EPFO Latest Update: सरकार EPF की सैलरी सीमा बढ़ा सकती है? फिलहाल यह सीमा ₹15,000 है.
पीएफ अकाउंट को ऐसे करें मर्ज !
- आवेदक सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर जाकर माइएकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- माय अकाउंट पर खाता विवरण के अंतर्गत Merge खाते वाले ऑप्शन को चुने !
- मर्ज अकाउंट पेज पर उन खातों का विवरण दर्ज करें, जिन्हें आप अपने नए खाते में मर्ज करना चाहते हैं।
- अब पूरा विवरण बढ़ने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आएगा।
- जैसे ही आप ओटीपी नंबर डालेंगे आपके पुराने पीएफ खाते दिखने लगेंगे।
- अब देखिए अगर आपके ईपीएफओ खाते से कई बैंक खाते जुड़े हैं तो आप आपको यह चुनाव करना होगा कि आप किस खाते को प्राइमरी में सेट करना चाहते हैं।
- इस जानकारी को भरने के बाद सेब पर क्लिक करें और क्लोज कर दें।
- अब आपका नया बिलाई किया गया ईपीएफओ खाता बनाया जाएगा और वेरिफिकेशन के बाद सक्रिय हो जाएगा।EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा जारी किया गया अलर्ट, किसी के साथ शेयर ना करें अपनी जानकारी
Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बहुत ज्ञानवर्धक लगा होगा, ऐसे ही फाइनेंस से संबंधित ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए हमारे वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें !
Sharing Is Love ❤️