PF trust Vs epfo 2023 : शादी के लिए बेहद आसानी से निकाल सकते हैं ईपीएफओ से पैसा, पढ़िए खबर….!

PF trust Vs epfo 2023 :- दरअसल इपीएफ फंड से आप शादी के लिए एडवांस निकासी अब आसानी पूर्वक कर सकेंगे,लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें तय की गई है।जिसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन पीएफ के खाते से पैसा निकाल सकते हैं..आपको बता दें कि पीएफ अकाउंट की देखरेख करने वाली संस्था ईपीएफओ की ओर से कर्मचारियों को जरूरत पड़ने पर पैसा निकालने की सुविधा दी जाती है…

ऐसे में आप इससे शिक्षा से लेकर शादी तक के लिए पैसे निकाल सकते हैं…आपको बता दें कि आपके पीएफ खाते में हर महीने कर्मचारी और नियुक्त के द्वारा बराबर हिस्सा जमा किया जाता है…आपातकालीन स्थिति में इस फंड का एक हिस्सा खाताधारक को निकालने की अनुमति दी जाए.. तो चलिए इस संबंध में आपसे थोड़ी चर्चा कर ली जाए…

PF trust Vs epfo 2023

PF trust Vs epfo 2023
PF trust Vs epfo 2023

दरअसल पीएफ अकाउंट की देखरेख करने वाली संस्था ईपीएफओ की ओर से कर्मचारियों को जरूरत पड़ने पर पैसा निकालने की सुविधा दी जाती है…ऐसे में आप इसे शिक्षा से लेकर शादी तक के लिए पैसे निकालने का जरिया बना सकते हैं…अब चुकीं मोदी सरकार ने पहले से ही आपातकालीन स्थिति में इस फंड का एक हिस्सा खाताधारकों को निकालने की अनुमति दी है…ऐसे में आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं,,हालांकि नियम के मुताबिक आप सिर्फ अधिक राशि को ही निकाल पाएंगे….Read More :- EPFO Update 81k : दीपावली के बाद कर्मचारियों के लिए एक और तोहफा ! जल्द ही खाते में आयेंगे 81000 रूपए, पढ़िए खबर !

Sibling की शादी पर भी कर सकते हैं निकासी !

दरअसल ईपीएफओ ने अपने टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है,कि किन मामलों में शादी के लिए एडवांस निकासी की जा सकती है…जी हां दोस्तों EPFO

के मुताबिक सदस्य अपनी शादी के लिए तो पीएफ फंड से एडवांस निकासी कर सकते हैं…इसके अलावा सभी सदस्य अपने बेटे और बेटी की शादी के लिए भी एडवांस निकासी का काम कर पाएंगे…

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 8.1% की ब्याज दर तय की है..जिसके तहत पीएफ में जमा पैसे को आप आसानी से जरूरत के वक्त निकाल सकते हैं..चुकी ईपीएफओ के सदस्य अपनी शादी के लिए फंड से एडवांस निकासी भी कर सकते हैं….अतः चिंता की कोई बात नहीं…Read More :- EPFO Latest Update 2023 : ईपीएफओ के पोर्टल पर हायर पेंशन के लिए करें अप्लाई ! जानिए आवेदन करने का तरीका….

पैसे की निकासी के लिए इन स्टेप्स को करे फॉलो !

  • आवेदक सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें !
  • अब अपना लॉगिन के लिए अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालें !
  • लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें !
  • यहां आपको claim सिलेक्ट करना होगा!
  • अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी,जहा अपने बैंक खाते के आखिरी चार डिजिट डालकर yes पर क्लीक करें!
  • इसके बाद आपसे certificate sign करने को कहा जाएगा!
  • साइन करने के बाद proceed to Online Claim पर जाए !
  • Drop down मैन्यू में कुछ विकल्प दिखेंगे!
  • इस प्रकार अब जितनी राशि आपको निकालनी हैं, उसे Scan करे और चैक की स्कैन्ड कॉपी पर लगाए !
  • इसके बाद अपना पता भरें, और get Aadhar OTP पर क्लीक करें !
  • फिर आपके registered mobile number पर एक otp आएगा, इसे एंटर पर क्लेम पर क्लीक कर दे !
  • अब आपके नियोक्ता की ओर से request को मंजूरी मिलने के बाद आपके खाते में पैसा आ जायेगा ! Read More :- EPFO Online Claim 2022-23 : क्या 10 कंपनियों में नौकरी बदलने से बन गए हैं कई epf अकाउंट ? करवा ले मर्ज, नहीं तो लगेगा टैक्स !!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने PF trust Vs epfo 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद ! Read More :- EPFO New Alert 2022 : पेंशनर्स को सरकार ने दिया “No Tension” का तोहफा,पढ़िए खबर !