PFMS Portal 2023 : PFMS Payment Status Online Check,Login,@ pfms.nic.in[12 June 2023]

PFMS Portal 2023 :- भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के एक्सपेंस डिपार्टमेंट के महालेखा नियंत्रक द्वारा भारत सरकार की समस्त कल्याणकारी योजनाओं कार्यक्रमों एवं किसी भी सरकारी योजना के पैसे सीधे लाभार्थी के बैंक खाते तक पहुंचाने के लिए PFMS Portal को लॉन्च किया गया है.इस पोर्टल को सर्वप्रथम वर्ष 2009 में लांच किया गया.समय के बीतते क्रम में इस पोर्टल का धीरे-धीरे दायरा भी बढ़ाया गया,तथाइसके जरिए सभी योजनाओं का लाभ उसके लाभार्थी तक डायरेक्ट पहुंच सके.वर्तमान में इस पोर्टल के द्वारा भारत सरकार की योजनाओं तथा वित्तीय गतिविधियों का मुआयना करने से लेकर असल लाभार्थी तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने का भी प्रावधान है. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में..

PFMS Portal 2023

PFMS Portal को अगर व्यापक परिपेक्ष में देखें.तो इसे Public Finance Management System जिसे हिंदी भाषा में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा के नाम से जाना जाता है.इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजनाओं द्वारा दी जाने वाली समस्त सब्सिडी केंद्र सरकार से दी जाने वाली मदद राशि का लेखा-जोखा रखा जाता है.इसी के साथ इस पोर्टल के जरिए DBT के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में धन लाभ को पहुंचाया जाता है.ऐसे में अगर आवेदक चाहे तो सरकार के द्वारा देश के नागरिकों को दी जाने वाली किसी भी तरह की धनराशि को आसानी से चेक कर सकता है.Read More :- EPFO WhatsApp Helpline Services 2023 : व्हाट्सएप हेल्पलाइन सेवा का फटाफट उठाएं फायदा, जानिए कैसे…?

PFMS Portal 2023: Quick Highlights

Article NamePFMS Portal 2023
Launched byCentral Government
Year2023
CitizenBeneficiaries Country
Application modeOnline
PurposeTo provide a facility to view payment status online
FacilityTo view the online payment status
CategoryCG Schemes
Official Websitehttps//pfms.nic.in

PFMS Portal Benefits in Hindi

  • अगर मैं आपको PFMS पोर्टल के जरिए होने वाले लाभ के बारे में आपकी जाए तो इस पोर्टल के जरिए समय की बहुत ज्यादा बचत की जा सकती है.
  • इसी के साथ “pfms पोर्टल” के द्वारा अब डीबीटी के माध्यम से भुगतान सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेज दिया जाएगा जिससे धोखाधड़ी की संभावना भी बिल्कुल ना रहेगी.
  • ऐसे में इस पोर्टल के द्वारा अब कोई भी नागरिक ऑनलाइन सुविधा घर बैठे पेमेंट चेक करने से लेकर समस्त सुविधाओं का लाभ उठा पाएगा.
  • साथ ही साथ pfms App के द्वारा अब ऑनलाइन घर बैठे सभी प्रकार की सरकारी अपडेट को पूरी ट्रांसपेरेंसी के साथ देखा जा सकता है.Read More :- Chhattisgarh Pension Scheme Update 2023 : |रजिस्ट्रेशन| छत्तीसगढ़ पेंशन योजना 2023 | CG Pension ऑनलाइन आवेदन फॉर्म..

Online PFMS Payment ऐसे करें चेक !

  • द्वारा pfms payment status की जांच करने के लिए कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं इसको यथाशीघ्र फॉलो करें.. ज्यों का त्यो…
  • आवेदक सबसे पहले आपको पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको नो योर पेमेंट्स के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी का विवरण जैसे बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, कंफर्म अकाउंट नंबर, कैप्चा कोड आदि दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको सेन्ड ओटीपी ऑन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा।
  • अब आपको OTP दर्ज कर देना है,इसके बाद आपके सामने पीएफएमएस पेमेंट स्टेटस प्रदर्शित हो जाएगा।Read More :- Bank A/C Link with Aadhaar : 2023 में घर बैठे PM KISAN अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक(Sunday,4 June 2023)

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने PFMS Portal 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !