PFRDA Update 2022:- एनपीएस यानि “Low Risk High Return Plan”.अभी अभी मीडिया सूत्रों के हवाले से देश के लाखों पेंशनर्स(Pensioners) के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. चुकी पेंशन रेगुलेटर ऑफ इंडिया यानी कि PFRDA, नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के तहत मिनिमम अश्योर्ड रिटर्न स्कीम (MARS) नाम से एक नया प्लान जल्द लेकर आने वाला है.
इस योजना से लगभग सभी पेंशनर्स को फायदा मिलेगा. इस नए प्लान को नेशनल पेंशन स्कीम में ही 30 सितंबर तक लॉन्च करने की तैयारी है. इस प्रोग्राम के ज़रिए “न्यूनतम गारंटी रिटर्न योजना” को लाने की तैयारी की जा रही है, जिससे देश के करोड़ों निवेशकों को फायदा मिलने वाला है.
PFRDA Update 2022
NPS Pension in hindi:-रिटायरमेंट प्लानिंग जिंदगी का सबसे इंपॉर्टेंट पार्ट होता हैं. इसी बात का ध्यान रखते हुए केंद्रीय सरकार ने 2004 में नेशनल पेंशन स्कीम(NPS) की शुरूआत की.एनपीएस एक सरकारी इंवेस्टमेंट स्कीम हैं इन शॉर्ट मैं कहूं तो इस स्कीम के तहत पेंशन दी जाती है.
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनपीएस के लिए गारंटीड पेंशन प्रोग्राम(Guaranteed pension programme) को इंट्रोड्यूस किया जा सकता है. इसे 30 सितंबर से लागू करने की योजना है.हालाकि पिछले कुछ समय से महंगाई(Inflation) अपने रिकॉर्ड स्तर पर है.इस समय यह सात फीसदी के करीब है. ऐसे में अगर किसी निवेश पर 7 %से ज्यादा रिटर्न नहीं मिलता है. तब तो निवेशकों को शुद्ध रूप से नुकसान हो रहा है. दूसरी तरफ रुपए की वैल्यु भी लगातार घट रही है.
आख़िर क्या कहा चेयर पर्सन ने(Official update on MARS)
NPS Investment in India:– हाल हि के दिनों में PFRDA के चेयरपर्सन सुप्रतिम बंदोपाध्याय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मिनिमम अश्योर्ड रिटर्न(MARS) की दिशा में काम चल रहा है.निश्चित ही इसे 30 सितंबर 2022 से लागू कर दिया जाए. साथ हि उन्होंने कहा कि पिछले 13 सालों में एनपीएस(NPS) ने अपने निवेशकों को 10 फीसदी से ज्यादा का कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ (CAGR) दिया है.
scheme can start from 30 September:-अभी तक औसतन रिटर्न 10.27% के आसपास रहा है. चेयरपर्सन के कथना नुसार हमारा लक्ष्य अपने सब्सक्राइबर्स को महंगाई से बचाकर रखना है.उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि PFRDA अपने निवेशकों पर महंगाई और रुपए की वैल्यू में गिरावट (Deflation)से पड़ने वाले असर को समझता है और उसी के आधार पर पेंशनर्स को रिटर्न भी देता है.
एनपीएस के लिए योग्यता(eligibility for NPS in India)
आवेदक भारत का मूल नागरिक हो.
उसकी आयु 18-60 साल की हो.
सरकारी कर्मचारी बस्तुतः इस योजना का लाभ आसानी से ले सकते है.
गैर सरकारी कर्मचारी भी NPS का लाभ अपने मनचाहे बैंक में खाता खुलवाकर KYC(know your customer) की प्रक्रिया पुरी करके अकाऊंट आसानी से खुलवा सकते है। और महीने की 10% धन राशि को जमा करवाते चले.
रेजिडेंस के साथ नॉन रेजिडेंस भी बहुत आसानी से खाता खुलवा सकते है.
एनपीएस से होने वाले फायदे(benefits of NPS Scheme in hindi in 2022)
नेशनल पेंशन योजना के तहत यदि कर्मचारी Annuity में इन्वेस्टमेंट की शुरूआत करे,तो उसे टैक्स में 100% का रिबेट दिया जाता है.
यदि कर्मचारी की मृत्यु 60 साल से पहले हो जाती है,तो पेंशन की राशि उसके नॉमिनी को मिल जायेगा.
नेशनल पेंशन योजना के तहत सरकार ने भी अब 14% का सहयोग दे रही हैं.
नेशनल पेंशन योजना के तहत खाते पर कर्मचारी कमसे कम ₹6000 तक का निवेश कर सकता है.
एनपीएस से मिलने वाला ब्याज दर(Interest rate on NPS in 2022)
NPS interest rate in India:- एनपीएस के अन्तर्गत दो प्रकार के खाते खुलवाएं जाते है,जिनमे एक है Tier1 तथा दूसरा है Tier2 अब बात करते है की दोनो में क्या अंतर है. Tier1 में जमा होने वाला पेंशन फंड एक निश्चित समय के लिए लॉक कर दिया जाता है, साथ हि Tier2 में आप बहुत आसानी से पैसे निकाल सकेंगे.विभिन्न बैंको के द्वारा इंटरेस्ट रेट NPS Tier 2 Equity fund के लिए अलग अलग है, जैसे-SBI Pension Fund (9.71%) तथा HDFC Pension Fund (14.87%) तथा UTI Retirement Solutions (11.96%) 1-5 साल के टेन्योर के लिए देता है.