PM KISAN:- अगर आप भी 12वीं किस्त लेने वाले लोगों की कतार में शामिल है तो हमारी खबर पूरी पढ़ें. नहीं तो आपका पैसा अटक सकता है. इन दिनों योगी सरकार पीएम किसान योजना को लेकर चर्चा के केंद्र में सत्तारूढ़ हैं.केंद्रीय डाटा के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 25 लाख किसानों की लिस्ट सामने आई है. इनमें से 21 लाख लाभार्थी तो नकली किसान है. ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि सरकार इन पर कैसे शिकंजा कसती है. आइए जानें पूरी खबर……!
PM KISAN
PM Kisan beneficiary:- पीएम किसान योजना आने के बाद किसान भाइयों का जीवन मे सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं.लेकिन कहते हैं ना होनी को कौन टाल सकता है भला ! इस बार यूपी के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश न होने के कारण किसानों को फसल की सिंचाई के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ रहे है, तो कहीं बाढ़ की वजह से पूरी की पूरी फसल बर्बाद हो गई है.ऐसे में अब किसानों को अगली किस्त से ही थोड़ी बहुत राहत की आस है. लेकिन 12वीं किस्त है कि आने का नाम ही नहीं ले रही है. और यही किसानों की चिंता का मूल कारण बना हुआ है.आइए जानते हैं क्या है अपडेट…..?
मात्र 9 सितम्बर तक पोर्टल पर भूलेख उपलब्ध कराने का मौका
PM Kisan 12th Installment Latest Update:- प्रदेश के कृषि मंत्री एसपी साही ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से प्रदेश के लगभग 2 करोड़ 25 लाख किसानों की लिस्ट मिली थी. इसमे 21 लाख लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं. हालांकि, अच्छी बात ये है कि 1 करोड़ 65 लाख किसानों के भूलेख का सत्यापन (land records verification) कर लिया गया है. जिन किसानों ने अभी तक भूलेख की जानकारी नहीं दी है, उन्हें 9 सितंबर तक पोर्टल पर जाकर भूलेखों की जानकारी उपलब्ध कराने का समय दिया गया है. अतः आज शाम 4 PM तक आपके पास अंतिम रूप से समय दिया गया हैं.
नकली पात्रों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
PM Kisan e-KYC Update:- बता दें कि प्रदेश की सरकार मिशन मोड में दिख रही है. इस बार सरकार ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल, आवेदनकर्ताओं और लाभार्थियों के डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. ऐसे में किसानों को 12वीं किस्त के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.सितंबर लास्ट तक सरकार 12वीं किस्त के पैसे जारी कर सकती है.योगी सरकार!
पीएम किसान योजना संंबंधी समस्याओं पर यहां करें संपर्क
PM Kisan status:- बता दें कि पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर किस्तें मिलने तक किसानों को कई बार दिक्कतें आती हैं. अगर आपको भी इस योजना को लेकर किसी भी तरह की मुश्किलें आ रही है तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001155266 पर किसानों द्वारा संपर्क किया जा सकता है. वहीं, किसान [email protected] पर मेल करके भी अपनी समस्या का समाधान हासिल कर सकते हैं. धन्यवाद !
Read More-PM Kisan:Updated beneficiary List जारी, ऐसे करें चेक