PM Kisan Beneficiary Update 2022 :- अगर आपके पीएम किसान वाले स्टेटस पर लिखा हैं, ये ‘खास कोड’ तो समझें पक्का मिलेंगे ₹2000 ! 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे 12 करोड़ से अधिक किसानों के लिए खुशखबरी ! आइए जाने क्या है पूरी खबर…!
PM Kisan Beneficiary Update in hindi
Samman Nidhi Yojana 12th Installment Alert :- हेलो दोस्तों ! जैसा कि आप सभी जानते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से सरकार अन्नदाताओं को प्रति वर्ष ₹6000 की आर्थिक सहायता(Financial Support) प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा यह आर्थिक सहायता तीन किस्तों में प्रदान की जाती है|
पहली किस्त April से July के बीच, दूसरी किस्त August से november तथा तीसरी किस्त december से march के बीच प्रदान की जाती है। बताते चलें 11वीं किस्त के अंतर्गत 11.3 Crore किसानों के खाते में 1.82 Lakh Crore रुपए transfer किए गए हैं। अब सरकार द्वारा पीएम किसान 12वी किस्त के प्रदान करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में किसानों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेटिंग फॉर अप्रूवल वाले मैसेज का क्या है मतलब । आइए जाने…..!
Read More-PM Kisan Scheme 2022 : बड़ी खुशखबरी! इस तारीख तक मिल सकते हैं 12वीं किस्त के पैसे, जानें कैसे
ये रहा वेटिंग फॉर अप्रूवल वाले मैसेज का मतलब
Waiting For Approval By State 2022 :– दरअसल पीएम किसान योजना(pm kisan beneficiary status) के तहत जो किस्त केंद्र सरकार की तरफ से जारी की जाती है उसे राज्यों द्वारा अप्रूव यानी मंजूर भी किया जाता है. अगर आने वाली 12 वीं किस्त के लिए आपकी राज्य सरकार ने अप्रूवल यानी मंजूरी नहीं दी है तो आपके मोबाइल पर वेटिंग फॉर अप्रूवल बाई स्टेट का मैसेज दिखाई देगा|
Read More-PM-Kisan Yojana Beneficiary Status 2022 : मोबाइल पर दिख रहा वेटिंग का मैसेज , जानें क्यों हो रहा है ऐसा ?
आइए जाने, क्या हैं RFT का मतलब(PM-Kisan Yojana Beneficiary Status)
RFT ka full form kya hai :– अगर आपके मोबाइल पर रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर (Request For Transfer) का मैसेज आया है तो इसका मतलब है कि राज्य सरकार ने लाभार्थी की जानकारी को चेक कर लिया है, जो सही मिली है और राज्य सरकार की तरफ से केंद्र को अनुरोध किया गया है कि लाभार्थी के अकाउंट में किस्त का पैसा भेज दिया जाए|
अगर आपको पेमेंट कंफर्मेंशन (FTO is generated and Payment confirmation is pending) का मैसेज लिखा हुआ दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. किस्त जारी होते ही कुछ दिनों में आपके अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी|
ऐसे चेक करे पीएम किसान का स्टेटस( PM Kisan Yojana Beneficiary Status)
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा.
- यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां नया पेज खुल जाएगा.
- नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए.
- इन 2 नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं.
- आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें.
- यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी.
- यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई.
निष्कर्ष (Conclusion):-
मित्रों, आशा करते है कि PM Kisan Beneficiary Update इसका जवाब आपको अवश्य मिल गया होगा |
इसके अलावे कुछ भी आपके मन कोई शंका शेष रह गयी हो, तो कमेंट करके अपनी समस्या जरूर बताइयेगा | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसदं आया है, तो अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर साझा करियेगा | हमारा आर्टि कल आखिर तक पढने के लिए आपका तहेदिल से आभार |