PM Kisan e-KYC Update : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) से जुड़े लाभार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 31 मई 2022 को देश के किसानों के खाते में 11वीं किस्त का पैसा भेज दिया है। अब जुलाई से लेकर सितंबर माह के बीच किसानों के खाते में पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) की 12वीं किस्त भेजी जा सकती है।
Table of Contents
इस दिन किसानों के खाते में आ सकती है 12वीं किस्त
बताते चलें कि देश के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर दिया था। वहीं अब किसानों को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार के द्वारा किसानों के खाते में 12वीं किस्त की राशि जुलाई से लेकर सितंबर माह तक किसी भी दिन भेजी जा सकती है।
वहीं कई ऐसे किसान हैं जिनके खाते में 11वीं किस्त की राशि नहीं प्राप्त हुई। दरअसल सरकार ने किसानों को e-KYC की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए थे। लेकिन किसानों ने इस कार्य को हल्के में लेकर लापरवाही कर दी। नतीजा ये हुआ कि उनको 11वीं किस्त मिली ही नहीं। ऐसे किसानों के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी है। सरकार आपको दोबारा ई-केवाईसी करवाने का मौका दे रही है।
जल्दी करें ई-केवाईसी
सरकार ने किसानों को ई-केवाईसी करवाने के लिए पहले 31 मई तक की तारीख सुनिश्चित की थी। अब इस तारीख को बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 कर दिया गया है। जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है वो जल्दी से इस कार्य को पूरा कर लें नहीं तो उन्हें 12वीं किस्त का लाभ भी नहीं मिल पाएगा। आपको जल्दी से अपने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए।
ऐसे पूरी करें e-KYC प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- किसान कॉर्नर विकल्प पर जाकर e-KYC लिंक पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर भरकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
- अब सभी आवश्यक जानकारी भरें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करके प्रक्रिया पूरी करें।