pm Kisan beneficiary status| pm Kisan gov beneficiary status| pm Kisan beneficiary status check|pm Kisan status beneficiary| beneficiary status pm kisan|
PM Kisan New List:- कहीं आपका नाम पीएम किसान की लिस्ट से कट तो नहीं गया? फटाफट चेक कीजिए. बता दें कि अगस्त 2021 से लेकर नवम्बर 2022 तक किसानो के खाते में कुल 2000-2000 रुपये की किस्त 11 करोड़ 19 लाख 25 हजार 347 किसानों के खातों में पहुंची चुकी हैं.लेकिन बीते दिनों लगातार PM Kisan की किस्त पाने वाले लाभार्थियों की संख्या घटती जा रही हैं. आईए जानें योजना के बारे में….!
PM Kisan New List(12th Installment)
PM Kisan Latest Update:- दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी लंबे अरसे से 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि योजना में गड़बड़ियों को रोकने के लिए सरकार ने 31 अगस्त तक ई-केवाईसी(e.KYC) की डेट बढ़ा दी है. चुकी मोदी सरकार की सख्ती के चलते पिछली दो किस्तों को पाने वाले किसानों की संख्या में लागतार कमी हो रहीं है. अब अगर 12वीं किस्त के आने कि बात करे तो 15 सितंबर से पहले किसानों के खातों में आने की पूरी संभावना है.
अभी फिलहाल,पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों की संख्या 12 करोड़ से अधिक है. अभी अभी लाभार्थियों के सत्यापन और ई-केवाईसी के चलते दिसंबर 2021 से लेकर मार्च 2022 में किस्त पाने वाले किसानों की संख्या घटकर 11 करोड़ 14 लाख 92 हजार 273 रह गई.वहीं 11वीं किस्त यानी अप्रैल–जुलाई 2022-23 में यह घटकर 10 करोड़ 92 लाख 23 हजार 183 पर आकर सिमट गई.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 2022 Highlights
Name of Scheme | PM Kisan Samman Nidhi Yojana List (PMKISAN) |
in Language | Kisan Samman Nidhi Scheme List |
Launched by | Central Government |
Beneficiaries | Small and marginal farmers of the country |
Major Benefit | Rs. 6000 Given in 3 installments of 2000 each |
Scheme Objective | Providing financial assistance to farmers |
Scheme under | State Government |
Name of State | All India |
Post Category | Scheme/ Yojana |
Official Website | Click here |
e-KYC करवाने की अंतिम तारीख 31 अगस्त
e-KYC Status:- दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan ekyc Status Check 2022) के लिए एक केवाईसी करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 रखी गई है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ekyc करना आवश्यक है, बता दें कि बिना केवाईसी के लिए किसी भी किसान को पैसे नहीं दिए जाएंगे.
अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत् e-KYC कर ली है,तो इसकी स्टेटस भी चेक कर लें कि आपकी केवाईसी हुई है.या नहीं!
Also Read-PM Kisan 12th installment:12वीं किस्त लिए जारी किया गया RFT, जानें इसका मतलब
ऐसे अपने मोबाईल से चेक करें, आपकी e-KYC हुईं हैं या नहीं
PM Kisan ekyc Status Check 2022:- अगर आप चाहें तो पीएम किसान योजना के तहत केवाईसी आप घर बैठे पूरी कर सकते हैं. यहां पर हमने घर बैठे केवाईसी करने की संपूर्ण प्रोसेस अपने नीचे बता रखी है.अगर e-KYC नहीं हुआ है, तो आप तुरंत करवा ले, ताकि आपकी अगली यानी 12वी किस्त (PM Kisan ekyc Status Check 2022) समय पर आ सके.
ऐसे चेक करे ekyc हुई या नही
- सबसे पहले आवेदक पीएम किसान (PM Kisan ekyc Status Check 2022) सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- जिसके बाद पीएम किसान के होम पेज पर दाईं ओर किसान कॉर्नर पर सबसे ऊपर “ईकेवाईसी (e-KYC)” के कॉलम पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने “ओटीपी आधारित ईकेवाईसी (OTP Based e-KYC)” का एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज पर जिस किसी पात्र किसान का ekyc स्टेटस चेक करना है.
- इसमें पूछी गई आधार की जानकारी को भरें। अब आप सर्च के विकल्प पर क्लिक करें.
- अगर आपकी जानकारी सही है और आपने ईकेवाईसी (PM Kisan ekyc Status Check 2022) करवा लिया है तो, आपकी E-Kyc succesful बताएगी.
- अगर आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको इनवेलिड ( invalid ) बताएगा.
- और अगर इनवेलिड आता है तो, आपकी 12वी किस्त अटक सकती है. आपको जल्द ही आधार सेवा केंद्र जाना होगा वहा इसे ठीक करा सकते हैं.
PM Kisan 12th Installment Checklist
- सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अब आवेदक को होम पेज पर “भुगतान सफलता टैब” के अंतर्गत भारत का नक्शा दिखाई देगा.
- अब इसके नीचे Dashboard लिखा होगा,इस पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा.
- अब आवेदक को “विलेज डैशबोर्ड”का पेज मिलेगा, यहां आप अपने गांव की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- अब आवेदक पहले राज्य, फिर अपने जिले, फिर तहसील और फिर अपने गांव का चयन करें.
- इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप जिस बटन के बारे में जानना चाहते हैं उस पर क्लिक करें,और पूरी जानकारी( pmkisan.gov.in status check)आपके सामने होगी.
PM Kisan हेल्पलाइन नंबर(Customer Care number)
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 है.
- PM किसान नया हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 हैं.
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 23382401 हैं.
अधिकारियों को दिया गया निर्देश:- दरअसल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने लापरवाही बरती उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी,कृषि मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि आगे ऐसे मामलों को रोकने के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम(Standard Operating System) तैयार किया जाएगा.
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि PM Kisan New List इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी.ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है.धन्यवाद !