pm Kisan beneficiary status| pm Kisan gov beneficiary status| pm Kisan beneficiary status check|pm Kisan status beneficiary| beneficiary status pm kisan|
PM Kisan New Rule:-अब तक पीएम किसान योजना में करोड़ों की संख्या में किसान रजिस्ट्रेशन करा चूके हैं. और 12वी किस्त के इंतजार में पलकें बिछाए बैठे है. ऐसे में मोदी सरकार ने भी 31 अगस्त तक ई–केवाईसी (e-kyc) की तारीख बढ़ा दी है. लेकिन सरकार की तरफ से लगातार की जा रही है सख्ती के चलते पिछली दो किस्तों को पाने वाले किसानों की संख्या में भारी कमी आई है. आईए जानें आख़िर हैं,सख्ती के पीछे का कारण…!
PM Kisan New Rule
PM Kisan Yojana Latest Update:-जब से सरकार को फर्जीवाड़े वाले मामले के बारे में पता चला हैं.तब से सरकार ने ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 कर दी हैं. बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा कई लाभार्थी किसान गलत तरीके से ले रहे हैं.इसके बाद सरकार ने सभी लाभार्थियों से ई-केवाईसी कराने के लिए कहा. हालाकि इसके लिए तीन बार अंतिम तिथि में भी बदलाव किया गया है. फाइनली ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. और सरकार के तरफ से ऐलान किया गया हैं कि इसके बाद केवाईसी कराने की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी.
Also Read-PM Kisan New Rule:-सतर्क हो जाएं ऐसे किसान, सरकार कर रही वसूली,जाने डिटेल
अगली किस्त 15 सितंबर तक आने की उम्मीद
PM Kisan 12th installment beneficiaries:- बता दें कि अप्रैल से जुलाई 2022 के बीच मिलने वाली 11वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इस बार यह संख्या घटकर 10.92 करोड़ पर आ गई. निश्चित तौर पर अगस्त से नवंबर 2022 के बीच मिलने वाली 12वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या और कम होने की संभावना है.बता दे की 12वी क़िस्त 15 सितंबर तक किसानों के खाते में आने की उम्मीद है.
Also Read-PM Kisan Yojana New Rules : क्या आपके पास है ये दस्तावेज, यदि नहीं तो आपको नहीं मिलेगी 12वीं किस्त
Note:- दरअसल पीएम किसान के लिए रजिस्टर्ड किसानों की संख्या 12 करोड़ से ज्यादा है. ऐसे में सरकार की सख्ती से लाभार्थियों की संख्या गिरकर 11 करोड़ के नीचे चली गई है. ऐसे में अगर आप लाभार्थी बने रहना चाहते हैं,तो 31 अगस्त से पहले ई-केवाईसी(e.KYC) जरूर करा लें.
Also Read-PM Kisan Yojana e-KYC : जल्दी पूरा कर लें ये काम, नहीं तो अटक जाएगी 12वीं किस्त
पिछले तीनों किस्त और उनके लाभार्थी
- 11वीं किस्त-अप्रैल से जुलाई 2022 : 10,92,23,183
- 10वीं किस्त-दिसंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच : 11,14,92,273
- 9वीं किस्त-अगस्त से नवंबर 2021 के बीच : 11,19,25,347
ऐसे देखें PM Kisan Yojana में अपना नाम
- आवेदक सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां पर farmer corner पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर नया पेज ओपन होगा.
- अब यहां beneficiary list ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- अब फॉर्म खुलेगा. इसमें पहले राज्य, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें.
- मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी.
- इस लिस्ट को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी किसानों में है या नहीं.