PM Kisan News 2023 : 13वी किस्त से ठीक पहले नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, किसानों के चयन के लिए 4 Parametre हुआ तय…

PM Kisan News 2023 :- करोड़ों की तादात में बीच में मौजूद किसान भाइयों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल के सामने आ रही है..दरअसल कृषि मंत्रालय ने नियमों में बदलाव करते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं,कि अगर किसान इन चार पैरामीटर्स पर खरा नहीं उतरता है.. तो उसको 13वी किस्त के ₹2000 तो मिल गए लेकिन 14वी किस्त वाले पैसे नसीब नहीं होंगे..मोदी सरकार की यह पहल जिसमें पीएम किसान के तहत किसानों को कृषि इनपुट खरीदने या व्यक्तिगत खर्चों को पूरा करने में थोड़ी सुविधा मिल जाती है..उसमें इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है,कि पात्र किसानों को दो ₹2000 का लाभ मिल सके…तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में….!

PM Kisan News 2023

PM Kisan News 2023

मीडिया खबरों की मानें तो उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पीएम किसान के संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी गई है…प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को इन 4 नियमों में बदलाव करना होगा..अभी से आधार पर निर्धारित किया जाएगा कि किसानों के खाते में तेरहवीं किस्त वाले ₹2000 पहुंचेंगे या नहीं..खबरों की माने तो यूपी के करीब 1.48 करोड़ किसानों ने ईकेवाईसी करवा ली है..6500000 किसानों ने भू वाले को का सत्यापन तो करवा लिया है,लेकिन 1.64 करोड़ किसानों ने बैंक खाते की आधार सीडिंग भी करवा रखी है..

PM Kisan की 13वी किस्त के नाम पर तय हुआ 4 Parameters-PM Kisan News 2023

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं..तो  30 जनवरी तक इन 4 कामों को ठीक से पूरा कर ले, क्योंकि इन कामों को पूरा करने के बाद ही आपका नाम तेरहवीं किस्त आने वाले किसानों की सूची में शामिल हो सकेगा…. जिसकी सूचना हमारी अगली स्लाइड में पेश की गई है…

1-भू आलेखों का सत्यापन करवाना हुआ अनिवार्य …!

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के पास 2 हेक्टेयर या उससे कम की जमीन तो होनी ही चाहिए…जिसकी जांच के लिए जमीनों के कागज की जांच करवानी होगी..आपको बताते चलें कि कागज पर लिखा होना चाहिए,कि लाभार्थी किश्ती जमीन का मालिक है.. ऐसे में कागजों की जांच के बाद कृषि विभाग के अधिकारी किसान की जमीन का फिजिकल वेरिफिकेशन भी करवाएंगे..यदि सब कुछ ठीक रहा तो किसानों का नाम लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा…

2-EKyc को बनाया गया एक नंबर का काम !

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में लाखों लोगों ने गलत तरीके से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा उठाया है..इन किसानों को नसीब नोटिस जारी कर दिया गया है बल्कि पैसे की वसूली भी जोरदार तरीके से चल रही है।। आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो हजार लेने वाला किसान उसके योग्य भी है या नहीं..

इसकी जांच के लिए सरकार ने की ई-केवाईसी को अनिवार्य बना दिया है…चाहे तो पीएम किसान की ऑफिशियल साइट पर विजिट करके खुद से भी केवाईसी की प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं, या फिर ई-मित्र केंद्र की मदद से अपना वेरिफिकेशन फटाफट करवा ले…!

3-आधार कार्ड को लिंक कराना हुआ अनिवार्य !

मोदी सरकार की ओर से बार-बार किसानों को यह निर्देश जारी कर के बैंक खाते को आधार से लिंक करवाने के संबंध में अनुशंसा पेश की जाती है..बात सीधी है,सरकार आपका डिटेल अपने पास सुरक्षित रखना चाहती है..ताकि जनगणना के समय इधर-उधर भटकना न परे..इसके अलावा पीएम किसान के साथ साथ दूसरी अनुदान भी माल लोड योजनाओं का लाभ आप आसानी से उठा सके..इस प्रक्रिया को पूरा करने में सरकार सब्सिडी का पैसा वैल्यू एडिशन के तौर पर दे देती है..

4-टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क स्थापित !

अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा लेने में आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,या किसान अपना Verification करवाने में असमर्थता व्यक्त कर पा रहे हैं.. तो सरकार की ओर से जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर यानि 155261 या 1800 115526 या फिर 011 23381092 कॉल या संदेश भेजकर अपनी समस्या का निपटारा पा सकते हैं.. इसके अलावा किसान ना ईमेल आईडी के जरिए दी pm [email protected] पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं…

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने PM Kisan News 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !