PM Kisan Rules 2022:- क्या आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं? तब तो आपको यह खबर पूरी पढ़नी चाहिए. क्योंकि आज का ये खबर आपको हर्षोउल्लास से भर देगा. बता दें कि आज की तारीख में पीएम किसान योजना मैं 11 करोड किसान रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. ऐसे में अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवा ले.आइए जानें पूरी खबर! इसमें क्या है खास? आपके लिए दोस्तो!
PM Kisan Rules 2022
PM Kisan Beneficiary Status:- दरअसल दोस्तो केंद्र सरकार की किसानों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) बेहद पॉपुलर स्कीम हैं. बता दें कि आज की तारीख में करीब 11 करोड़ किसानों का रजिस्ट्रेशन पीएम किसान के तहत हो चुका है.और अबतक 2000 रुपये की 11 किस्त जारी भी हो चुकी है.अब तो 12वीं किस्त आने की सरगर्मी तेज हो गई हैं. अतः जो भी किसान भाई 12वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं.वो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पीएम किसान के नियमानुसार अगर आप आवेदन करते है, और उसको स्वीकृति मिल जाती है. तो आप 6000 रुपये सालाना पाने के हकदार होंगे.कैसे करे लाभार्थियों की पहचान…..?
Read More-PM Kisan Yojana New Rules : क्या आपके पास है ये दस्तावेज, यदि नहीं तो आपको नहीं मिलेगी 12वीं किस्त
ऐसे करे पीएम किसान में लाभार्थियों की पहचान
pm kisan.gov.in registration:- जानकारी के लिए बता दें कि लाभार्थी किसानों की पहचान करने और पीएम-किसान पोर्टल पर उनका विवरण अपलोड करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से राज्य सरकारों की है. अतः एक बार आवेदन करने के बाद राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों को उस बारे में जांच करने का पूर्ण अधिकार है. ऐसे में सब कुछ सही पाए जाने पर ही इस योजना के तहत लाभ का हकदार माना जाता है.
Note:–मालूम हो कि केंद्र ने राज्य/UT सरकारों को “मौजूदा भूमि स्वामित्व प्रणाली” का उपयोग करने के लिए कहा है ताकि लाभार्थियों की पहचान की जा सके.
Read More-PM Kisan New Rule:-सतर्क हो जाएं ऐसे किसान, सरकार कर रही वसूली,जाने डिटेल
रजिस्ट्रेशन में इन डॉक्यूमेंट्स की होगी ज़रूरत
PM kisan Registration:– दरअसल दोस्तो इन डॉक्यूमेंट्स को आपको ऑनलाइन अपलोड करना होगा. इसके अलावा इस योजना में पंजीकरण के कुछ और नियमों में भी परिवर्तन किया गया है. अब किसानों को पंजीकरण कराने के बाद जमीन के कागजात, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, आधार कार्ड और घोषणा-पत्र की हार्ड-कॉपी कृषि विभाग के कार्यालय में जमा नहीं करानी होगी. अब ये सभी कागजात की पीडीएफ ही पीएम किसान पोर्टल(Pm kisan portal)पर अपलोड करनी होगी.
अगर आवेदन में हुई गलती तो रुक जाएगी किस्त
Why is my PM Kisan application rejected:- देखा जाए तो कई बार किसानों द्वारा दी गई सूचना में कुछ गलती हो जाती है. यह गलती आधार नंबर, बैंक खाता संख्या से लेकर नाम और पता कुछ भी हो सकता है. ऐसी स्थिति में भी 4 महीने की किस्त रुक जाती है. सरकार इन गलतियों में सुधार करने का मौका देती है, जिसके बाद से वह किसान पेंशन का हकदार हो जाता है. पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आप गलती सुधार सकते हैं. जो किस्त रुकती है, आगे उसकी भी भरपाई हो जाती है.अतः इन बातो का ध्यान रखे ! #Just_stay_safe.