PM Kisan Samman Nidhi KYC: एडीएम हेमेंद्र नागर ने बताया कि डूंगरपुर जिले में कुल दो लाख 7 हजार 25 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत हैं, इन किसानों को अपने आधार को अपने खाते से लिंक कराना होगा, नहीं तो योजना की किस्त अटक जाती है।
आदिवासी शासित डूंगरपुर जिले में किसान सम्मान निधि योजना से किसान परेशान नजर आ रहे हैं.जिले में सम्मान निधि योजना में पंजीकृत 2 लाख से अधिक किसानों में से 36 हजार 781 किसानों का अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया गया है।इधर, ई-केवाईसी नहीं होने पर किसान योजना की किस्त भी अटक सकती है।वहीं, प्रबंधन ने किसानों से ई-केवाईसी कराने की अपील की है।
PM Kisan Yojana Payment ₹10000: सभी किसानों के खाते में 10,000 रूपए – नई लिस्ट जारी।
केवाईसी नहीं हुआ तो नहीं मिलेगा लाभ
KYC Update: केवाईसी नहीं हुआ तो नहीं मिलेगा लाभ डूंगरपुर जिले के अपर जिलाधिकारी हेमेंद्र नागर ने बताया कि डूंगरपुर जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कुल दो लाख 7 हजार 25 किसान पंजीकृत हैं.उन्होंने बताया कि उन किसानों को अपने आधार को अपने बिल से लिंक कराना होगा, इसके लिए केवाईसी करवाना होगा, तभी योजना के तहत मिलने वाली किस्तें किसानों के खर्चे में आ सकेंगी।
PM Kisan 13th Installment : खुशखबरी ! बजट से ठीक पहले खाते में आएंगे 4000, पढ़िए खबर…….!
36 हजार 781 किसानों ने अभी तक केवाईसी नहीं कराया
डूंगरपुर जिले के दो लाख 7 हजार 25 पंजीकृत किसानों में से एक लाख 20 हजार 966 किसानों का केवाईसी अपडेट किया जा चुका है।लेकिन, 36 हजार 781 किसान ऐसे हैं जिन्होंने अपना केवाईसी अपडेट नहीं कराया है।एडीएम हेमेंद्र नागर ने बताया कि यदि किसान अपना केवाईसी अपडेट नहीं कराते हैं तो किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित हो जाएं.साथ ही उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग और सहकारिता विभाग के सहयोग से प्रशासन के माध्यम से किसानों को केवाईसी अपडेट कराने के लिए भी प्रभावित किया जा रहा है.उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे तय समय में अपना केवाईसी अपडेट करवा लें।
PM Kisan Samman Nidhi Scheme : राजस्थान के आदिवासी शासित डूंगरपुर जिले में किसान सम्मान निधि योजना से किसान मायूस नजर आ रहे हैं डूंगरपुर जिले में सम्मान निधि योजना में पंजीकृत 2 लाख से अधिक किसानों में 36 हजार 781 हैं जिन किसानों के पास है अभी तक ई-केवाईसी हासिल नहीं किया गया है।