PM Kisan Samman Nidhi : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से जुड़े लाभार्थियों को 11वीं किस्त की राशि केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा उनके बैंक खाते (Bank Account) में भेज दी गई है। वहीं अब सरकार के द्वारा 12वीं किस्त किसानों को भेजी जाएगी लेकिन उससे पहले सरकार ने किसानों को एक बड़ी खुशखबरी दी है।
Table of Contents
सरकार ने अनिवार्य किया e-KYC
बताते चलें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों के लिए e-KYC करवाने की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है। कई किसान ऐसे हैं जिनको 11वीं किस्त की राशि नहीं मिली। इसका मुख्य कारण ये भी है कि उन्होंने अपनी e-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की थी। किसानों को सरकार के द्वारा बार-बार मौका दिया जा रहा है कि वो अपनी e-KYC प्रक्रिया पूरी कर लें। लेकिन कई ऐसे लापरवाह किसान हैं जो इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।
हांलाकि e-KYC नहीं करवाने पर नुकसान किसानों को ही झेलना पड़ेगा। फिलहाल सरकार ने किसानों के लिए e-KYC करवाने हेतु आखिरी तारीख 31 मई से बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 तक कर दिया है। इसका सीधा मतलब ये है कि किसानों को एक और अच्छा मौका मिल गया है। 12वीं किस्त प्राप्त करने के लिए आप जल्दी से अपनी e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर लें।
31 जुलाई तक करवा सकते हैं e-KYC
दरअसल मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लाभार्थियों को e-KYC करवाना अनिवार्य कर दिया है। जिन किसानों ने e-KYC नहीं करवाया है उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसलिए अभी आपके पास पर्याप्त समय है आप जल्दी से 31 जुलाई 2022 तक e-KYC करवा सकते हैं।
सबसे अच्छी बात ये है कि आप मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से यह प्रक्रिया घर बैठे भी आसानी से पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कि ऑनलाइन तरीके से आप यह कार्य कैसे पूरा कर सकते हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन e-KYC
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपको फार्मर कॉर्नर पर e-KYC का लिंक दिखाई देगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा।
- अब अपना आधार नंबर तथा इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
- अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अब आपके पास एक OTP आएगा।
- इसे दर्ज करते ही e-KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।